Advertisement

गुजरात: कच्छ में दबंगों ने गार्डों पर किया हमला, सामने आया वीडियो

गुजरात के कच्छ में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. कांडला स्पेशल इकॉनॉमिक जोन के गेट पर प्रवेश को लेकर हुए बवाल में स्थानीय दबंगों ने सिक्योरिटी गार्डों पर जानलेवा हमला बोला. गार्डों पर तलवार और डंडों से वार किया गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कच्छ में गार्डों पर हमला करते स्थानीय गुंडे (फोटो-वीडियो ग्रैब) कच्छ में गार्डों पर हमला करते स्थानीय गुंडे (फोटो-वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • कच्छ,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

  • स्पेशल इकॉनॉमिक जोन में प्रवेश से मना किए जाने पर गुंडों ने काटा बवाल
  • कच्छः हमलावरों ने सिक्योरिटी गार्ड पर तलवार और डंडों ने हमला कर दिया

गेट पर एंट्री करने से मना किए जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड पर बर्बरतापूर्वक हमला की एक और घटना सामने आई है. हमलावर तलवार और डंडों से सिक्योरिटी गार्ड पर बुरी तरह से हमला बोल दिया. हालांकि हमले के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे, लेकिन वो चुपचाप खड़े रहे.

Advertisement

गुजरात के कच्छ में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांडला स्पेशल इकॉनॉमिक जोन के गेट पर प्रवेश को लेकर हुए बवाल में स्थानीय दबंगों ने सिक्योरिटी गार्डों पर जानलेवा हमला बोला. यह घटना 5 अक्टूबर की है.

कब पकड़ में आएंगे हमलावर?

सिक्योरिटी गार्डों पर तलवार और डंडों से वार किया गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

स्थानीय गुंडों की ओर तलवार से हमला किए जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच जाती है. कई सिक्योरिटी गार्ड समेत लोग गुंडों के हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. हालांकि सुरक्षाकर्मी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ देर तक हमला करने के बाद गुंडे वहां से भाग जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement