Advertisement

गुजरात: भुज में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 6 घायल

गुजरात के भुज के मंकुआ इलाके में ट्रिपल एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मरने की खबर है.

सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (फोटो-ANI) सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (फोटो-ANI)
aajtak.in/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

गुजरात के भुज में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है.  जबकि 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल, भुज के मंकुआ इलाके में ट्रिपल एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के मरने की खबर है.

मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को पास के ही जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या कोई अन्य वजह रही. शुरुआत में 7 लोगों के मरने और 10 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी.

Advertisement

वहीं अभी मृतकों की अभी पहचान भी नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. 

बता दें कि दिल्ली में भी आज (सोमवार) सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस ने एक ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना देशबंधु गुप्ता रोड पर हुई. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement