Advertisement

नरेंद्र मोदी के पास 1.51 करोड़ की संपत्ति, अपना वाहन नहीं

प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल किया और उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये की बताई है.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 11 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल किया और उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.51 करोड़ रुपये की बताई है.

मोदी ने कल नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 51,57,582 रुपये की बताई जिसमें बैंक में जमा धन और सावधि जमा शामिल हैं. उनके पास 29,700 रुपये नगद और 1.35 लाख रुपये की चार अंगूठियां हैं. घोषणापत्र के अनुसार मोदी के पास अपना कोई वाहन नहीं है और पिछले दो साल में उन्होंने कोई आभूषण नहीं खरीदा है.

Advertisement

हलफनामे के मुताबिक मोदी के पास गांधीनगर में करीब एक करोड़ रुपये कीमत का घर है और इस घर के अलावा उनके पास अन्य कोई संपत्ति या जमीन नहीं है. हलफनामे में बताया गया है कि 2012-13 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न के मुताबिक मोदी की आय 4,54,094 रुपये थी वहीं 2012 के विधानसभा चुनावों के लिए दाखिल घोषणापत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री की आय 1,50,630 रुपये थी.

मोदी ने 2012 में कुल 1.33 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी और तब उनके पास 4,700 रुपये नगदी थी. 2012 के उनके हलफनामे के अनुसार मोदी की चल संपत्ति 33,42,842 रुपये की थी. 2014 के घोषणापत्र के अनुसार मोदी के वित्तीय निवेश में पिछले दो साल में 18 लाख रुपये से अधिक जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement