Advertisement

गुजरात पंचायत चुनाव: बनासकांठा कांग्रेस, खेड़ा BJP के खाते में

गुजरात विधानसभा चुनाव और नगरपालिका चुनाव नतीजों के बाद अब आज पंचायत चुनाव नतीजों की बारी है. राज्य के खेड़ा और बनासकांठा पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे. बनसकांठा की 66 पंचायत खेड़ा की 44 पंचायत चुनाव के मतों की गिनती की जाएगी.

पंचायत चुनाव के नतीजे (प्रतीकात्मक फोटो) पंचायत चुनाव के नतीजे (प्रतीकात्मक फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव और नगरपालिका चुनाव नतीजों के बाद अब आज पंचायत चुनाव नतीजों की बारी है. राज्य के खेड़ा और बनासकांठा पंचायत चुनाव के नतीजे आज आए. खेड़ा में बीजेपी के नाम रहा तो बनासकांठा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

बनासकांठा की जिले की 14 तहसील की 66 पंचायत सीटों पर आए नतीजों में से 35 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 29 सीटों मिली और बाकी 2 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं.

Advertisement

खेड़ा जिले की 9 तहसील की 44 पंचायत सीट पर हुए चुनाव में से 43 पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से 27 बीजेपी और16 कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बाकी एक सीट पर अभी नतीता नहीं आया है.

बनासकांठा में 66 सीट के लिए 407 प्रत्याशी और खेड़ा की 44 सीट के लिए 113 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यह चुनाव अपने आप मे काफी अहम माना जाता है.

LIVE UPDATE:

जिला पंचायत में पर बीजेपी का कब्जा. खेड़ा  जिला पंचायत में 28 सीट पर भाजपा ओर 16 सीट पर कांग्रेस. 

कपडवंज  तहसील पंचायत में 9 सीट पर बीजेपी 13 सीट पर कांग्रेस,  2 सीट पर एनसीपी और 2 सीट पर निर्दलीय  की जीत मिली. इस तरह कांग्रेस को बहुमत मिला.

कठलाल तहसील पंचायत में 12 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया तो कांग्रेस के खाते में 10 सीटें आई और 2 सीटें पर निर्दलीय को मिलीं. बीजेपी को यहां बहुमत मिला.

Advertisement

बनासकांठा जिला पंचायत में 66 सीट में से कांग्रेस 35 ने जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं बीजेपी को 29 सीट पर जीत हुई है.  जब कि अब भी 2 सीट जारी है.

 गांधीनगर तहसील पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. गांधीनगर की 36 सीट में से 18 पर कांग्रेस, 15 पर बीजेपी और बाकी 3 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

बनासकांठा की जिले की 14 तहसील की 66 पंचायत सीट में से 33 पर कांग्रेस और 27 पर बीजेपी जीती. बाकी 6 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं.

खेड़ा जिले की पंचायत चुनाव की 44 सीटों में से 43 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इनमें से 27 बीजेपी और16 कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

खेड़ा जिले की पंचायत चुनाव की 44 सीटों में से 39 पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से 25 सीट बीजेपी को मिली हैं और 14 सीट कांग्रेस को.

खेड़ा जिले की पंचायत चुनाव की 44 सीटों के रुझान में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीती और 7 सीट पर आगे चल रही है.

बता दें कि अभी चार दिन पहले ही सोमवार को गुजरात नगरपालिका के चुनावी नतीजे आए हैं. राज्य की 75 सीटों पर आए नगरपालिका चुनाव के नतीजों में बीजेपी के हाथ 47 सीटें लगीं. कांग्रेस को 16 सीटें मिली.

Advertisement

चुनाव परिणाम में 6 नगरपालिका ऐसी भी रहीं, जहां किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. जबकि एक-एक सीट पर एनसीपी और बीएसपी के खाते में गई. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

राज्य के 33 जिलों की 75 नगरपालिकाओं के नतीजो को देखें तो पिछली बार बीजेपी के पास 75 में से 59 सीटें बीजेपी के पास थीं. इस तरह से बीजेपी के पास 12 सीटें कम आई हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी बहुत बेहतर नतीजे नहीं ला सकी थी. जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्र में बहुत बेहतर किया था. ऐसे में पंचायत चुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement