Advertisement

गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा को राज्यसभा का टिकट

रमीला बेन बारा को भी बीजेपी ने गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया है. वे गुजरात में पार्टी की आदिवासी चेहरा होने के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. पूर्व विधायक रमीला बेन आदिवासी विकास विभाग की चेयरमैन भी हैं.

बीजेपी ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए (फाइल फोटो-IANS) बीजेपी ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए (फाइल फोटो-IANS)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:36 AM IST

  • अभय भारद्वाज राजकोट के वकील हैं
  • रमीला बेन बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष हैं

राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपने दो उम्मीदवारों के नाम धोषित किए. बीजेपी ने 'नो रिपीट थियरी' के आधार पर गुजरात के दो नए चेहरों को राज्यसभा के लिए टिकट दिया है. इसमें एक राजकोट के जाने माने एडवोकेट अभय भारद्वाज हैं, तो दूसरा चेहरा बीजेपी विधायक रहीं रमीला बेन बारा हैं. रमीला बेन बारा 2007 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

Advertisement

बता दें, अभय भारद्वाज संघ से जुड़े नेता हैं. साथ ही ब्राह्मण समाज पर अपनी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं. राजकोट की राजनीति में काफी सक्रिय हैं, वहीं राजकोट बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन भी हैं. रमीला बेन बारा साबरकांठा के खेडब्रह्मा की हैं. रमीला बेन बारा आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं. रमीला बेन इससे पहले विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. रमीला बेन बारा खेडब्रह्मा से पूर्व विधायक रही हैं और अभी प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट बोले- ज्योतिरादित्य का जाना दुर्भाग्यपूर्ण, सुलझाए जा सकते थे विवाद

गौरतलब है कि गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए 13 मार्च को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो गुजरात में बीजेपी की चार में से 3 सीटें उसी के पास थीं, लेकिन इस बार चुनाव में विधायकों की तादाद के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस को 2-2 सीट मिल सकती हैं. ऐसे में बीजेपी अपने तीसरे उम्मीदवार को भी खड़ा रख सकती है. अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में भी जोड़तोड़ की राजनीति गरमा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य, दिग्विजय बोले- हमने दिया था राज्यसभा का ऑफर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement