Advertisement

वाघेला ने दिए कांग्रेस छोड़ने के संकेत, बोले- सोनिया के प्रति वफादारी का वक्त पूरा

वाघेला ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी से कहा है कि वे लोग जो मुझे पार्टी से बाहर करना चाहते हैं, पूरे शहर में 'बापू फॉर सीएम' के पोस्टर लगा रहे हैं. बहुत हो गया.'

शंकर सिंह वाघेला शंकर सिंह वाघेला
नंदलाल शर्मा
  • अहमदाबाद,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वाघेला ने शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लिया और अपने विरोधी तेवर को साफ और स्पष्ट कर दिया. गांधीनगर में 3000 से ज्यादा समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रति उनकी प्रतिबद्धता पूरी हो गई है.

Advertisement

गांधी नगर में अपने समर्थकों की सभा को संबोधित करते हुए वाघेला ने अपनी बात को पूरी ताकत और स्पष्टता से रखा. वाघेला ने कहा, '2004 में जब मुझे यूपीए सरकार में मंत्री बनाया गया, तब सोनिया गांधी ने मुझ पर बीजेपी और आरएसएस का बैंकग्राउंड होने के बावजूद भरोसा किया. इसके बदले में मैंने पूरी वफादारी का वादा किया था. हालांकि इस बार जब हाल ही में हम दिल्ली में मिले, तो मैंने उन्हें बता दिया कि मेरी प्रतिबद्धता का समय पूरा हो गया है.'

वाघेला ने कहा कि पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे बाहर करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. गांधीनगर के सिविल ऑडिटोरियम में मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी से कहा है कि वे लोग जो मुझे पार्टी से बाहर करना चाहते हैं, पूरे शहर में 'बापू फॉर सीएम' के पोस्टर लगा रहे हैं. बहुत हो गया. मैंने अपनी निराशा को बताने के लिए आपको फोन किया था.'

Advertisement

यूपी में पार्टी की हार का जिक्र करते हुए वाघेला ने शीर्ष नेतृत्व पर जमकर हमला किया. और कहा कि नेतृत्व अपनी गलतियों से सीखना ही नहीं चाहता.

उन्होंने कहा कि हाई कमांड ने कांग्रेस को खत्म करने के लिए बीजेपी से सुपारी ले रखी है. हाई कमांड को सही वक्त पर सही फैसला लेना चाहिए ताकि उम्मीदवार और कार्यकर्ता को चुनाव के लिए तैयारी करने का पूरा समय मिल सके.

वाघेला के संबोधन के बाद उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनसे पार्टी और राजनीति न छोड़ने की गुजारिश की. कुछ ने उनसे मजबूती के साथ पार्टी में बने रहने की गुजारिश की, ताकी बीजेपी को गुजरात से उखाड़ फेंका जाए. वाघेला ने कहा कि 30 जून को राहुल गांधी से होने वाली मुलाकात में वह अपनी बात रखेंगे.

'बागी बादशाह' शंकर सिंह वाघेला
बता दें कि 1995 में केशुभाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद वाघेला ने इस फैसले पर ऐतराज जताया था. वाघेला तब बीजेपी में थे. कुछ वरिष्ठ नेताओं में वाघेला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इस प्रस्ताव को न तो वाघेला ने स्वीकार किया और न ही केशुभाई पटेल ने. सितंबर 1995 में 47 विधायकों के साथ उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी.

Advertisement

इसके बाद एक समझौते के तहत वाघेला के वफादार आदमी सुरेश मेहता को केशुभाई पटेल की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया. मई 1996 के लोकसभा चुनावों में वाघेला अपनी गोधरा सीट हार गए. साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ दी और अपने समर्थकों को साथ लेकर मेहता सरकार गिरा दी.

अक्टूबर 1996 में वाघेला ने राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेपी) बनाई और कांग्रेस के समर्थन से गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए. 1998 में आरजेपी का कांग्रेस में विलय हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement