Advertisement

गुजरातः लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी गिरफ्तार, होली पर मचाया था आतंक

गुजरात के सूरत शहर में होली के दिन नशे में चूर होकर आंतक मचाने वाली लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने होली के दिन हाथों में छुरा लेकर सड़क पर जमकर तांडव किया था. उसकी करतूत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

भूरी के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में 9 केस दर्ज हैं भूरी के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में 9 केस दर्ज हैं
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में होली के दिन नशे में चूर होकर आंतक मचाने वाली लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने होली के दिन हाथों में छुरा लेकर सड़क पर जमकर तांडव किया था. उसकी करतूत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

सूरत की वराछा थाना पुलिस ने लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. होली के दिन भूरी का सड़क पर गुंडागर्दी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके आधार पर ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में भूरी और उसके दोस्त के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने भूरी के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अस्मिता उर्फ भूरी के खिलाफ सूरत समेत कई जिलों के अलग-अलग थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बताते चलें कि होली के दिन हाथों में बड़ा छुरा लेकर सड़क पर हुडदंग मचाने वाली भूरी और उसके साथी हिम्मत वाघेला के हाथों में भी छुरी थी. वायरल वीडियो में वे दोनों स्थानीय लड़कों के साथ झगड़ा करते दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement