Advertisement

गुजरात हिंसा के बीच वीडियो वायरल, कहा- एक रात में इलाका छोड़ दो

सीएम विजय रुपाणी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर एकदम यकीन ना करें, साथ ही उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने में पकड़े गये लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा.

साबरकांठा में तैनात पुलिस, फोटो- एएनआई साबरकांठा में तैनात पुलिस, फोटो- एएनआई
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

रोजी-रोटी कमाने गुजरात गये बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों में इस वक्त डर भरा है. लगातार धमकियां मिल रही हैं और शहर छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है. गुजरात सीएम और होम मिनिस्टर ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षा का भरोसा दिया है, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहा है. हमलों के मामले में अबतक 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इस बीच स्थानीय ठाकोर समाज के लोगों द्वारा बाहरी लोगों को डराने धमकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गांधीनगर के उवारसद में ठाकोर समाज के लोग दिख रहे हैं, उन्होंने बाहरी लोगों को धमकी दी और कहा कि वे एक रात में इलाका छोड़कर चले जाएं. स्थानीय लोग वीडियो में ये कहते दिख रहे हैं कि बाहरी लोगों ने हमारी 14 महीने की बेटी के साथ रेप किया है. हालांकि इस मामले में गांधीनगर की पुलिस ने मोहनजी ठाकोर नाम के एक शख़्स पर मामला दर्ज किया है.

गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों के साथ मारपीट की घटना ने दिल्ली से लेकर पटना और लखनऊ तक हंगामा मचा दिया है. गुजरात के सीएम फौरन हरकत में आए और कहा कि पिछले 48 घंटों में पुलिस ने कार्रवाई की है. सीएम ने कहा, "पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है, अभी स्थिति कंट्रोल में है. कोई घटना नहीं घटी. मेरी लोगों से अपील और विनती है कि गुजरात के लोग हमेशा सबको अपने साथ लेकर चलते हैं, मेरी लोगों से विनती है कि वो किसी गलत अफवाह पर यकीन ना करें." सीएम ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. सीएम ने दावा किया है कि राज्य में पिछले 48 घंटों में हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है.

Advertisement

इधर गुजरात के गृह मंत्री ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.  उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में दूसरे राज्यों के लोगों का योगदान अहम रहा है, राज्य सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement