Advertisement

नीरव-मेहुल ने जो लूटा, क्या वो बिहारियों से वसूलना चाहते हैं भाजपाई: तेजस्वी

आरजेडी नेता ने कहा कि गुजरात के भाजपाई उत्तर भारतीयों के साथ गुंडागर्दी कर रह हैं, उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार होने के बावजूद गुंडों पर रोक नहीं है.

फोटो-FACEBOOK/tejashwi yadav फोटो-FACEBOOK/tejashwi yadav
पन्ना लाल
  • पटना,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

गुजरात में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की खबरें पटना आई तो सूबे की राजनीति में एकदम से तपिश आने लगी. नीतीश और बीजेपी को अबतक बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर घेर रहे तेजस्वी यादव ने मोदी-अमित शाह पर ताबड़तोड़ हमले किये और गुजारत की घटना को गुजरात के भगोड़े काराबारियों से जोड़ दिया. आरजेडी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि सुना है बीजेपी के लोग नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा लूटे गये पैसे को बिहार के मेहनतकश मजदूरों से वसूलना चाहते हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने बापू और पटेल की दुहाई दी और ट्वीट किया, "सुना है भाजपाई गुजराती लोग नरेंद्र मोदी-अमित शाह जैसे गुजरातियों की मदद से विदेश भागे नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन संदेसरा, कोठारी जैसे गुजराती ठगों द्वारा लूटा हुआ लाखों करोड़ रुपया मेहनतशील बिहारियों से मारपीट कर वसूलना चाहते हैं, भाईयों, बापू और सरदार पटेल की तो शर्म कर लेते."

तेजस्वी यादव ने बिहार और यूपी की सरकारों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "गुजरात के लंपट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं. हैरानी होती है, गुजरात, यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है, क्या बिहार और यूपी की सरकारें गुजरात के गुंडों के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो."

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस कहा है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के लिए केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, " गुजरात एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां कुछ लोग कुछ लोगों के इशारे पर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं और हिंदीभाषियों के विरोध के नाम पर नफरत की राजनीति को फैला रहे हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement