Advertisement

अमेरिका में नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गरबा सीख रही हैं गुजराती लड़कियां

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा काफी यादगार रहने वाला है. अमेरिका में रहनेवाले गुजराती समुदाय के लोग भी मोदी के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं.

डांस की प्रै‍क्टिस डांस की प्रै‍क्टिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा काफी यादगार रहने वाला है. अमेरिका में रहने वाले गुजराती समुदाय के लोग भी मोदी के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं. न्यू जर्सी के एशियन कम्युनिटी में कोरियोग्राफर की मदद से गुजराती लड़कियां गरबा सीख रही हैं. इन लड़कियों में ज्यादातर स्टूडेंट हैं. ये लड़कियां मोदी के सामने गरबा करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Advertisement

गरबा सीख रही एक लड़की ने बताया कि वह गुजराती नहीं है बल्कि साउथ इंडिया की है लेकिन मोदी को काफी पसंद करती है. उसने कहा कि मोदी ने जिस तरह से पूरे भारत को विकास के लिए इंस्पायर किया है वह काफी अच्छा है.

ऐसा नहीं है कम्युनिटी में केवल यूथ ही तैयारियों में जुटा है बल्कि बड़े उम्र के लोग भी 28 सितंबर को होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. कम्युनिटी के एक सदस्य ने बताया कि वह मानते हैं कि मोदी के नेतृत्व के अंदर भारत अपने गौरव को प्राप्त करेगा.

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का पहला अमेरिका दौरा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह दौरा अन्य विदेशी दौरों की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement