Advertisement

मोदी अकेले लेते हैं फैसले, गुजरात की 6 करोड़ जनता हार्दिक के साथ: हार्दिक पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पर भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. आजतक ने हार्दिक से पूरे हालात पर सीधी बातचीत की. हार्दिक की जुबानी उनके बेबाक जवाब

हार्दिक पटेल (सोशल मीडिया) हार्दिक पटेल (सोशल मीडिया)
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

गुजरात में लंबे समय से सत्तारूढ़ दल BJP के आंख की किरकिरी बने हुए पाटीदार अनामत आंदोलन के नेतृत्वकर्ता हार्दिक पटेल लगभग कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब तक खुद को पार्टी से अलग रखा हुआ है. गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पर भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. आजतक ने हार्दिक से पूरे हालात पर सीधी बातचीत की. हार्दिक की जुबानी उनके बेबाक जवाब-

Advertisement

आजतक- हार्दिक पटेल किसके साथ?

हार्दिक- जो हमारे अधिकार कि बात करेगा हम उसके साथ हैं. भाजपा ने तो 20 साल में हमारे अधिकार कि बात नहीं की है. कांग्रेस के साथ बैठक हुई और उन्होंने सकारात्मक बात की. यह सही है कि कांग्रेस विपक्ष में है, तो अभी से तो लागू नहीं कर देगी. लेकिन वे आश्वासन दे रहे हैं, और लोगों के बीच में दे रहे हैं, तो हम अच्छे लोगों के साथ खड़े रहेंगे. हम पार्टी ज्वाइन नही करेंगे, प्रचार नही करेंगे, लेकिन अच्छे लोगों के साथ रहेंगे.

आजतक- कांग्रेस ने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है?

हार्दिक- ये अच्छी बात कही. अगर वो गलत होते तो कह देते कि हम आपकी शर्त मानते हैं, लेकिन उन्होंने कानूनी तौर पर उसे लागु करने बात की. दो साल कि लड़ाई में 2-4 दिन इंतजार करना कोई दिक्कत वाली बात नहीं है क्या है.

Advertisement

आजतक- कांग्रेस ने आपकी चार बातें मान ली हैं. कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद क्या उसे निभाएगी?

हार्दिक- उन लोगों ने छोटी-छोटी बातें अच्छी तरह समझाईं. अगर नहीं करना था तो वे बोल देते कि आरक्षण दे देंगे. फिर कह देते नहीं करना, क्या कर लेते हम लोग. उन्होंने चार शर्तें मानी हैं, जिसे वे अच्छी तरह निभाएंगे. पांचवें मुद्दे पर 2-4 दिन में फैसला होगा. अगर उन्हें लगेगा कि जिस जनता ने उन्हें 25 साल से सत्ता में नहीं बिठाया था उसी जनता ने उन पर भरोसा कर सत्ता में बिठाया है, तो वो भी मानेंगे कि इनका काम करेंगे.

आजतक- मुख्यमंत्री ने कल कहा कि हार्दिक अपना स्टैंड क्लीयर करें?

हार्दिक- विजय रुपाणी को क्या दिक्कत है मेरे स्टैंड से. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत ओबीसी को दिया है, लेकिन ओबीसी को दिया गया 10 प्रतिशत आपका आरक्षण कहां लागु हुआ है, वह तो तय कीजिए. वह प्रवक्ता के तौर पर बोलते हैं, वह CM हैं, ये उन्हें मालूम नहीं हैं. मेरा स्टैंड क्लीयर है, मैं जनता के साथ हूं.

आजतक- आप राहुल गांधी की रैली में जाएंगे या कहीं और मुलाकात करेंगे?

हार्दिक- यह साफ है कि मैं कोई स्टेज शेयर करने वाला नही हूं. यह बिल्कुल स्पष्ट है. अभी हमारी मीटिंग है, 3 नवंबर को राहुल सूरत में हैं. अगर 3 नवंबर को आरक्षण वाला फॉर्मूला क्लीयर होगा, या कोर कमेटी में इस पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

आजतक- कोर कमेटी के बाद फैसला लिया जाएगा?

हार्दिक- मैं उनसे बातचीत करूंगा. मैं अकेला लिडर नही हूं कि जो मैं कहूंगा वही सही है. नरेंद्र भाई की तरह मुझे अकेले फैसला लेना नहीं आता.

आजतक- पाटीदार 2002 के दंगों के मामले में जेल में बद हैं?

हार्दिक- 145 पाटीदार आज भी दंगों के मामले में जेल में बंद हैं. बहुत सारे लोग आज भी पेरोल पर छुटते हैं तो मुझसे कहते हैं कि हार्दिक भाई इस मुद्दे को आप रखो. लेकिन भाजपा किन मुद्दों पर बात करती है, आतंकवाद के मुद्दे पर, हिंदुत्व के मुद्दे पर बात करती है भाजपा. चाहे वो BJP हो RSS हो या VHP हो. लेकिन वे जेल में पाटीदारों के लिए 200 रुपये का मनीआर्डर नहीं करवाते, जमानत के लिए कुछ नहीं करते. हिन्दुत्व के नाम पर ठेके ले रखे हैं. हम भी हिन्दू हैं, हम पटेल हैं, हम पर अत्याचार हुआ तो कहां गई थी भाजपा. आरएसएस वाले तो अत्याचार करते हैं. जब भी दंगों कि बात आती है तो हिन्दुत्व की बात कर नेतागिरी चमकाने लगते हैं.

आजतक- खफा किससे हैं, BJP या RSS से?

हार्दिक- हम सबसे खफा हैं. जो हमारे अधिकारों की बात नहीं करता, हम उससे खफा हैं. RSS के ज्यादातर लोग पाटीदार थे. लेकिन जब आरक्षण का मुद्दा आया तो सारे लोग पिछे हट गए.

Advertisement

आजतक- क्या आप कांग्रेस के साथ हैं?

हार्दिक- यह साफ है कि मैं भाजपा के खिलाफ हूं. लेकिन किसके साथ हूं, यह मैंने साफ नहीं किया है. ढाई साल तक मैं लोगों के मुद्दे के लिए लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा.

आजतक- हार्दिक कांग्रेस का साथ देंगे, लेकिन क्या पाटीदार समाज हार्दिक का साथ देगा?

हार्दिक- आपने 2015 के पंचायत के चुनाव देख लिए कि लोग किसके साथ हैं. अब तो पाटीदारों के साथ पुरा ओबीसी समाज आ गया है, एसटी समाज आ गया है, किसान आ गया है, व्यापारी आ गए हैं, युवा हैं, नोटबंदी के बाद महिलाएं आ गई हैं. ये सब नाराज हैं कि उनके बचाए पैसे भी चले गए. 6 करोड़ की जनता है, हार्दिक अकेला नहीं है.

आजतक- लोग बीजेपी से नाराज हैं, लेकिन क्या कांग्रेस को वोट देंगे?

हार्दिक- लोग बीजेपी से नाराज हैं. मैं बार-बार कहता हूं कि जिन लोगों को आपने 25 साल तक सत्ता में नहीं बिठाया वह अब थोड़े तो होशियार हुए होंगे. एकबार चांस देना चाहिए. परिवर्तन संसार का नियम है. अगर वो अच्छा करते हैं तो उन्हें बिठाना चाहिए. मैं नहीं कह सकता कि इसे बिठाओ उसे बिठाओ.

आजतक- आपकी बात कांग्रेस के समर्थन में होती है?

हार्दिक- मैं कांग्रेस के समर्थन में बात नहीं करता. लेकिन स्वाभाविक है कि जब विपक्ष होता है और सत्तापक्ष के खिलाफ बात होती है तो लोगों को लगता है कि मैं विपक्ष के समर्थन में हूं. मेरी बात जुबान से कड़वी है.

Advertisement

आजतक- कांग्रेस आरक्षण कि बात नहीं करती है तो क्या...

हार्दिक- भविष्यवाणी क्यूं करते हैं, जो होगा अच्छा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement