Advertisement

जमानती से लेकर विकास विरोधी पार्टी तक- गुजरात रैली में कांग्रेस पर मोदी के 10 बड़े वार

बीजेपी को गुजरात में अपनी जमीन दरकती नजर आ रही है. इसकी बेचैनी बीजेपी में साफ दिख रही है और सोमवार को PM मोदी के भाषण में कांग्रेस के प्रति तीखापन भी इसी ओर इशारा करता है.

गुजरात रैली में PM मोदी गुजरात रैली में PM मोदी
आशुतोष कुमार मौर्य
  • गांधीनगर,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' को संबोधित किया. जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाए.

जानिए कांग्रेस पर मोदी के मुख्य 10 वार -:

Advertisement

1. चुनाव को लोकतंत्र का यज्ञ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव एक यज्ञ है और सतयुग से हम सुनते आए हैं कि जब भी यज्ञ होता है तो रुकावट डालने वाले आते हैं. यहां रुकावट डालने वाले से मोदी का आशय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था

2. जो पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही, जिस पार्टी ने एक परिवार से ही इतने नेता दिए, उस पार्टी की भाषा इतनी नीचे गिर सकती है, यह मैंने कभी सोचा नहीं था.

3. कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई

4. इन्होंने गुजरात को नफरत की, जनसंघ को नफरत की

5. इस पार्टी (कांग्रेस) और परिवार की नजर में गुजरात हमेशा खटकता रहा

6. कांग्रेस पर निशाना साधना जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा यह पार्टी सांप्रदायिक जहर, जातिवाद के सहारे चुनाव लड़ती रही

Advertisement

7. यह कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है

8. जीएसटी का फैसला बीजेपी ने अकेले नहीं किया, बल्कि सभी राज्यों की सत्तारूढ़ दलों ने किया, कांग्रेस भी उसमें शामिल थी. इसलिए जीएसटी के नाम पर विपक्षी पार्टियां झूठा प्रचार कर रही हैं.

9. कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा, आज सच आपके सामने है.

10. परिवार को बचाना, वंशवाद को जिंदा रखना, यही उनका एजेंडा है.

उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनावों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बीते दिनों तीखे तेवर में नजर आए. राहुल की रैलियों की सफलता को देखते हुए कहीं न कहीं बीजेपी को गुजरात में अपनी जमीन दरकती नजर आ रही है. इसकी बेचैनी बीजेपी में साफ दिख रही है और सोमवार को PM मोदी के भाषण में कांग्रेस के प्रति तीखापन भी इसी ओर इशारा करता है.

षयज।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement