Advertisement

'विकास गांडो थायो छे' के जवाब में BJP ने शुरू किया 'प्राउड टू बी गुजराती'

वीडियो में PM मोदी की जमकर तारीफ तो की ही गई है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री RJD प्रमुख लालू प्रसाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री SP सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा निशाना साधा गया है.

कांग्रेस पर BJP का सोशल मीडिया वार कांग्रेस पर BJP का सोशल मीडिया वार
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

गुजरात चुनाव को लेकर सोशल मीडिया जैसे जंग का मैदान बना हुआ है. गुजरात में लंबे समय के बाद वापसी के लिए दमखम लगा चुकी कांग्रेस ने सोशल मीडिया का जमकर उपयोग करते हुए BJP के खिलाफ 'विकास गांडो थायो छे' कैंपेन चलाया तो अब BJP भी 'प्राउड टू बी गुजराती' वीडियो कैंपेन के जरिए गुजरातियों को लुभाने में लग गई है.

Advertisement

बीजेपी ने इस भावनात्मक वीडियो के जरिए यह दिखाने कि कोशिश की जा रही है कि कैसे PM नरेन्द्र मोदी ने अपनी परवाह किए बिना देश के लिए काम किया.

सोशल मीडिया में वायरल हुए इस विडियो में सैलून में कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं कि कैसे 'डिक्टेटर मोदी' ने देश के हालात खराब कर दिए हैं. तभी पीछे से  एक शख्स खड़ा होता है और कहता है कि मोदी ने देश के हालात बिगाड़ दिए हैं.तीन मिनट के इस वीडियो के जरीए यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि मोदी ने खुद के लिए कुछ न कर देश के लिए कितना काम किया है, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं. इतना ही नहीं कैसे सुबह 5.00 बजे मोदी अपना काम शुरू कर देते हैं और दिवाली अपनों के बीच नहीं देश के जवानों के बीच मनाते हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री होने के बावजूद उनके भाई के बच्चों ने कभी हवाई जहाज अंदर से नहीं देखा है.

Advertisement

वीडियो में PM मोदी की जमकर तारीफ तो की ही गई है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री RJD प्रमुख लालू प्रसाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री SP सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा निशाना साधा गया है.

विडियो में PM मोदी की जोखिम उठाने वाले और कड़े फैसले लेने वाले नेता के तौर पर तारीफ की गई है और नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसलों को जायज करार दिया गया है.

मोदी फेल तो 100 साल तक नहीं मिटेगा भारत से भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ और विपक्ष पर तीखे निशाने साधने के अलावा वीडियो में चेतावनी भी जारी की गई है. वीडियो में कहा गया है कि अगर आज मोदी फेल हो जाते हैं तो आने वाले 100 साल तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने कि किसी कि हिम्मत ही नहीं होगी. पूरा वीडियो गुजराती में है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हूं विकास छुं

वीडियो में मोदी की तारीफ करने वाला व्यक्ति आखिर में अपना परिचय 'हूं विकास छुं' कहकर दिया है. गौरतलब है कि PM मोदी ने गुजरात में बीते दिनों रैली के दौरान 'हूं विकास छुं' का नारा दिया था.

सोशल मीडिया पर चल रही यह चुनावी जंग अब आगे क्या रुख लेती है यह देखना मजेदार होगा. अब सभी की नजरें कांग्रेस पर होंगी कि वह बीजेपी के इस कैंपेन का जवाब कैसे देती है. यह भी देखना होगा कि कांग्रेस के लिए गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार में लगे राहुल गांधी जमीनी प्रचार कार्यक्रम के दौरान इस वीडियो का जवाब देते हैं या कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर इसका जवाबी कैंपेन चलाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement