Advertisement

गुजरात: साणंद में टाटा नैनो के वेंडर पार्क में लगी आग, कोई हताहत नहीं

में कोई हताहत नहीं हुआ. इस वेंडर पार्क में कई सहायक इकाइयां हैं, जो नैनो कार के लिए स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करती हैं.

रोहित गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

गुजरात के साणंद में स्थ‍ित टाटा नैनो के वेंडर पार्क के अंदर एक सहायक यूनिट में गुरुवार को आग लग गई. राहत की बात यह रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ.

इस वेंडर पार्क में कई सहायक इकाइयां हैं, जो नैनो कार के लिए स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करती हैं. यह पार्क शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर टाटा नैनो प्लांट के पास स्थित है. अध‍िकारियों ने बताया कि गुरुवार को टाटा की वेंडर ‘सुप्रीम-ट्रेव्स’ की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई. आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे.

Advertisement

शहर के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया, ‘यह आग दोपहर को लगी. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे. आठ गाड़ियां शहर के फायर ब्रिगेड द्वारा भेजी गईं, जबकि दो गाड़ियां कंपनी की थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.’ आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement