Advertisement

ब्राजील से सांड के स्पर्म आयात करेगी गुजरात सरकार

गुजरात सरकार राज्य में गिर गायों और सांडों की संख्या बढ़ाने के लिए ब्राजील से गिर गाय के स्पर्म आयात करेगी. राज्य में 7 लाख गिर गाय हैं. सरकार ने इस योजना के लिए 50 लाख रुपये जारी किए हैं.

गुजरात में 7 लाख गिर गाय, सांड बचे हैं गुजरात में 7 लाख गिर गाय, सांड बचे हैं
प्रियंका झा
  • गांधीनगर,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

गुजरात सरकार ब्राजील से गिर गाय के स्पर्म आयात करेगी. राज्य में गाय की इस प्रजाति की घटती संख्या के मद्देनजर गिर गाय के वीर्य के दस हजार डोज आयात किए जाएंगे.

उपहार में ब्राजील को दिए थे सांड
खास बात यह है कि जिस गाय के स्पर्म गुजरात सरकार आयात करेगी, वह आजादी से पहले भावनगर के महाराजा ने ब्राजील को उपहार में दिया था. गिर गाय बेहतर गुणवत्ता के दूध की वजह से लंबे समय तक गुजरात की शान रही है. लेकिन बीते कुछ सालों में गिर गायों की संख्या घटकर सिर्फ 7 लाख रह गई है.

Advertisement

वहीं ब्राजील में इस प्रजाति के गाय और सांड की संख्या बहुत ज्यादा है. पशुपालन विभाग की सचिव मोना खंदार के मुताबिक सरकार ने इस योजना के लिए 50 लाख रुपये जारी किए हैं. वहीं गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. वल्लभ कठीरिया के मुताबिक गुजरात में पर्याप्त संख्या में गिर गाय है. उनके मुताबिक हर ग्राम पंचायत को एक गिर गाय देने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि इनकी संख्या को बढ़ाया जा सके. सरकार को ब्राजील से आयात करने की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement