Advertisement

गुजरात: जूनागढ़ में पत्रकार की हत्या का राज खुला, तीन गिरफ्तार

गुजरात के जूनागढ़ में जयहिन्द प्रेस के पत्रकार किशोर दवे कि सोमवार देर रात हुई हत्या के मामले में बुधवार को जूनागढ़ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन लोगों की गिरफ्तारी का ऐलान किया है.

पत्रकार किशोर दवे पत्रकार किशोर दवे
सबा नाज़/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

गुजरात के जूनागढ़ में जयहिन्द प्रेस के पत्रकार किशोर दवे कि सोमवार देर रात हुई हत्या के मामले में बुधवार को जूनागढ़ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन लोगों की गिरफ्तारी का ऐलान किया है.

किशोर दवे कि हत्या उनके ऑफिस में हुई थी, उसी कॉम्पलैक्स का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को पहला सुराग मिला. जिसमें तीन शख्स हत्या के वक्त पर यहां पर आए थे, और हत्या को अंजाम देकर शांति से जाते दिखे. पुलिस इन्हीं तीन संदिग्धों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के आधार पर फिरोज हाला, आसिफ गामेती और संजय तीन लोगों को लोकल क्राइम ब्रांच के साथ पूछताज के लिये पकड़ा. पूछताछ के दौरान पुरी हकीकत सामने आई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पत्रकार किशोर दवे फिरोज हाला के साथ मिलकर अपनी एक ट्रैवल कंपनी चलाता था, धीरे धीरे पैसे कि बात को लेकर किशोर का लालच बढ़ता गया और फिरोज को पैसे देने में नाकाम साबित हुआ.. और उसी झगड़े को लेकर फिरोज ने किशोर कि हत्या कि साजिश बना डाली. गौरतलब है कि किशोर कि हत्या को लेकर परिवारवालों ने पूर्व मंत्री और उसके बेटे भावेश सुरेजा पर हत्या का आरोप लगाया था. दरअसल किशोर दवे ने पूर्वमंत्री के बेटा का एक यौनशोषण का मामला अपने अखबार में छापा था, जिसे लेकर भावेश ने उसे मारने कि धमकी दी थी. इसी वजह से किशोर कि हत्या के बाद परिवारवालों को मंत्री और उसके बेटे पर शक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement