
वो अपनी छोटी बहन की बहुत परवाह करता था. कुछ दिन पहले ही हर साल की तरह
उसने अपनी बहन से हाथ पर राखी बंधवाई थी. अपनी बहन को रक्षा का वचन दिया
था. लेकिन उस छोटी बहन ने अपने भाई के साथ जो किया उसने सबको हैरान कर दिया. उस लड़की ने भाई-बहन के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया.
गुजरात के अमरेली शहर में एक नाबालिग लड़की ने भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. लड़की को भाई का मर्डर करने का आईडिया एक टीवी शो से मिला. दरअसल, हत्यारोपी लड़की का भाई उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था. इसलिए लड़की ने उसका गला काट डाला.
शहर के चितलरोड इलाके में वकील रमेशभाई अरजणभाई का घर है. बीती शाम उनका 23 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ और 17 वर्षीय बेटी नितिका (बदला हुए नाम) घर में अकेले थे. इसी दौरान अचानक निकिता दौड़ते हुए घर से बाहर निकली. और रोते हुए चिल्लाने लगी कि किसी ने उसके भाई का मर्डर कर दिया है. पड़ोसी घर में दाखिल हुए तो वहां खून से लथपथ सिद्धार्थ की लाश पड़ी थी. पुलिस को सूचना दी गई. और जब पुलिस ने शक आधार पर निकिता से पूछताछ की तो मामला खुल गया. सब लोग हैरान हो गए.
चाकू से भाई का गला रेता
पुलिस को खबर की गई. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने जब मुआयना किया तो उन्हें शक हुआ कि आखिर घर में किसी को पता चले बिना इतनी सफाई से सिद्धार्थ की हत्या कैसे की जा सकती है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पता चला कि नितिका का किसी से अफेयर है. और उसका अपने भाई से अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो लड़की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया प्लान
निकिता ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले टीवी पर क्राइम पेट्रोल शो देखा था. वहीं से उसे मर्डर का आइडिया आया. उसने शो के एपिसोड में देखा था कि एक महिला अपने पति की हत्या करने के लिए बहाना बनाती है. उसकी आंखों पर पट्टी बांध देती है फिर उसके दोनों हाथ भी. इसके बाद महिला पति को कुर्सी पर बैठा कर पीछे से उसका गला रेत देती है. ठीक वैसा ही निकिता ने अपने भाई के साथ भी किया.
खून के दाग मिटाने के लिए धोए कपड़े
निकिता ने पुलिस को बताया कि जब उसने कुर्सी पर बैठा कर पीछे से अपने भाई का गला काटा तो वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच निकिता ने उसके गले पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. जब उसके शरीर ने हरकत करना बंद कर दिया तब जाकर निकिता ने वार रोके. हत्या करते वक्त उसके कपड़ों पर खून के धब्बे लग गए थे. इसीलिए उसने तुरंत अपने कपड़े धोए और सूखने के लिए डाल दिए. इसके बाद उसने कपड़े चेंज किए पड़ोसियों को बुलाने घर से बाहर आई.
aajtak.in