Advertisement

गुजरातः भीड़ ने की ट्रैफिक कांस्टेबल की पिटाई

वड़ोदरा शहर में एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. यह वारदात वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई.

भीड़ ने पुलिस वाले की बाइक में भी आग लगा दी भीड़ ने पुलिस वाले की बाइक में भी आग लगा दी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • वड़ोदरा,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

गुजरात के वड़ोदरा शहर में भीड़ ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं भीड़ ने उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया.

मामला वड़ोदरा शहर के बाहरी इलाके कपुराय क्रॉसिंग का है. सिटी पुलिस थाना के उप-निरीक्षक एके परमार ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कांस्टेबल शांतिलाल परमार ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया.

Advertisement

यातायात पुलिस के कांस्टेबल को देखकर युवकों ने तेज गति से भागने का प्रयास किया. लेकिन उनकी मोटरसाइकिल एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई. टक्कर के कारण एक युवक घायल हो गया जिसकी पहचान योगेश बारिया के तौर पर हुई है.

इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. उसी वक्त युवक ने कांस्टेबल पर आरोप लगाया कि उसने उन पर लाठी फेंकी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. युवकों की बात सुनकर भीड़ भड़क उठी और कांस्टेबल की पिटाई कर दी.

इसी दौरान कुछ लोगों ने कांस्टेबल की बाइक को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हालात को काबू किया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement