Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय की छलांग, 10 दिनों में कमाए इतने

बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 10वें दिन फिल्म की कमाई में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया है.

गली बॉय गली बॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

बॉलीवुड में पहली बार रैपर्स के जीवन पर कोई फिल्म बनी है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा धीमा रहा था मगर फिल्म ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. गली बॉय के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. 10वें दिन फिल्म की कमाई में भारी इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गली बॉय की कमाई में 10वें दिन 80.77 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.90 करोड़ कमाए थे. मगर शनिवार को फिल्म ने शानदार वापसी करते हुए 7.05 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का कुल कलेक्शन 111.25 करोड़ का हो चुका है. तरण ने ये भी बताया कि छोटे शहरों के मुकाबले फिल्म, मेट्रो सिटीज पर अच्छी कमाई कर रही है.

फिल्म को टोटल धमाल से कड़ी टक्कर मिल रही है. ये मल्टीस्टारर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही इस बात का प्रमाण है. फिल्म ने दो दिनों में 36.90 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को लगभग 4 करोड़ के इजाफे के साथ 20.40 करोड़ बटोरे.

Advertisement

गली बॉय की बात करें तो फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इसमें रणवीर और आलिया के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी, 2019 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की गई थी. रणवीर के लिए साल 2019 की शुरुआत शानदार रही. जनवरी में उनकी फिल्म सिंबा ने धमाल मचाया. इसके बाद फरवरी में उनकी फिल्म गली बॉय भी शानदार कमाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement