Advertisement

Gully Boy ट्रेलर से पहले फिल्म के दो और टीजर, आल‍िया-रणवीर आए नजर

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पोस्टर, टीजर और पहला रैप सॉन्ग र‍िलीज हो चुका है. फिल्म का रैप सॉन्ग सोशल मीड‍िया पर आते ही वायरल हो गया था. फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी तक रिलीज किया जाएगा.

Gully Boy poster PHOTO: इंस्टाग्राम Gully Boy poster PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

Gully Boy Trailer रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पोस्टर, टीजर और पहला रैप सॉन्ग र‍िलीज हो चुका है. फिल्म का रैप सॉन्ग सोशल मीड‍िया पर आते ही वायरल हो गया था. अब इस फिल्म के ट्रेलर के आने का इंतजार है. 9 जनवरी को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर से पहले फिल्म के दो और टीजर जारी किए गए हैं. जहां दूसरे टीजर में आल‍िया भट्ट नजर आ रही हैं. वहीं तीसरे टीजर में रणवीर सिंह दिख रहे हैं.

Advertisement

टीजर में ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी गई है. दोनों सितारों ने टीजर को अपने सोशल अकाउंट से साझा किया है. आल‍िया भट्ट ने ट्वीट करते हुए नए टीजर को साझा किया है. इसमें वो खि‍ड़की खोलकर बाहर देखते नजर आ रही हैं. जहां ल‍िखा है, Trailer out tomorrow. रणवीर स‍िंह ने जो टीजर ट्वीट किया है, उसमें वो मोबइल देखते नजर आ रहे हैं. मोबाइल की स्क्रीन पर ल‍िखा है, Trailer out tomorrow.

रणवीर स‍िंह-आल‍िया भट्ट स्टारर फिल्म को 14 फरवरी के दिन र‍िलीज करने की तैयारी है. इसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. फिल्म को मिल रहे र‍िस्पांस से लग रहा है साल 2019 की शुरुआत रणवीर स‍िंह ह‍िट फिल्म के साथ करेंगे. दूसरी तरफ फिल्म को हॉलीवुड फिल्म '8 माइल' से काफी हद तक मिलता जुलता बताया जा रहा है.

Advertisement

कर्टिस हैनसन के निर्देशन में बनी फिल्म 8 माइल में एमेनेम लीड रोल में थे और यह 2002 में रिलीज हुई थी. रणवीर स‍िंह के रैप सॉन्ग को जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. स‍िम्बा की शानदार सक्सेस के बाद गलीबॉय रणवीर की झोली में सुपरह‍िट की हैट्र‍िक का र‍िकॉर्ड बना सकती है.

सोशल मीड‍िया पर लगातार यूजर्स ये ल‍िख रहे हैं कि इस बात की तारीफ करता हूं कि वह एक रियल आर्टिस्ट पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन आप लोग कृपा करके कॉपी करना बंद कर दें. तमाम सीन ऐसे हैं जो कि एमेनेम की फिल्म 8 माइल से मिलते जुलते हैं. मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं लेकिन लगता है कि फिल्म की कहानी चोरी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement