Advertisement

मिस्र के होटल में बंदूकधारियों ने की फायरिंग, दो घायल

हथियारों से लैस दो हमलावर होटल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हमले घायल हुए दो विदेशी पर्यटक डेनमार्ग और जर्मनी से थे. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार हमलावर समुद्र के रास्ते पहुंचे थे

मिस्र के होटल में बंदूकधारियों ने की फायरिंग मिस्र के होटल में बंदूकधारियों ने की फायरिंग
लव रघुवंशी
  • हुरगाड़ा, मिस्र,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

मिस्र के एक पर्यटन होटल में बंदूकधारियों ने जमकर फायरिंग की. सरकारी टेलीविजन के अनुसार लाल सागर में रिसॉर्ट सिटी हुरगाड़ा के होटल पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. हमले में दो विदेशी पर्यटक घायल हुए हैं.

हथियारों से लैस दो हमलावर होटल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हमले घायल हुए दो विदेशी पर्यटक डेनमार्ग और जर्मनी से थे. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार हमलावर समुद्र के रास्ते पहुंचे थे. सुरक्षाकर्मियों ने एक हमलावर को मार गिराया. मारे गए हमलावर ने आत्मघाती बम पहन रखा था.

Advertisement

लाल सागर के तट पर बसा हुरगाडा शर्म अल शेख से अधिक दूर नहीं है जहां सिनाई प्रायद्वीप में बीते साल 31 अक्तूबर में रूसी यात्री विमान गिरा था. इस्लामिक स्टेट ने इस विमान को गिराने की बात कही थी जिसमें 224 लोग मारे गए थे. इसके बाद ब्रिटेन और यूरोप के अन्य देशों ने सुरक्षा कारणों से शर्म अल शेख़ के लिए उड़ाने बंद कर दी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement