Advertisement

गुरदासपुर हमले में शहीद SP के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM बादल

पंजाब के गुरदासपुर स्थि‍त दीनानगर थाने में सोमवार को आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले एसपी डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को कपूरथला में होना है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद को अंतिम प्रणाम करने उनके घर पहुंच चुके हैं.

शहीद एसपी बलजीत सिंह की फाइल फोटो शहीद एसपी बलजीत सिंह की फाइल फोटो
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 29 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

पंजाब के गुरदासपुर स्थि‍त दीनानगर थाने में सोमवार को आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले एसपी डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को कपूरथला में होना है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद को अंतिम प्रणाम करने उनके घर पहुंच चुके हैं.

परिवार वालों ने दिन में 11:30 बजे बलजीत सिंह का अंतिम सरकार करने का फैसला किया है. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई बड़े अधि‍कारी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को शहीद के परिवार वालों ने अंतिम संस्कार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि पहले राज्य सरकार उनके बेटे को पुलिस अधीक्षक रैंक और उनकी बेटियों को तहसीलदार के पद के लिए नियुक्त करे. हालांकि बाद में प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद परिवार वालों ने अपनी मुख्य मांग छोड़ने का फैसला किया.

Advertisement

क्या कहा बेटे मनिंदर ने
शहीद अधिकारी के बेटे मनिंदर सिंह ने बताया कि जालंधर क्षेत्र के पुलिस महानरीक्षक लोकनाथ आंगरा के आश्वासन देने के बाद मुख्य मांग छोड़ दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बलजीत सिंह के अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन परिवार की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा.

इससे पहले मंगलवार को में दिवंगत पुलिस अधीक्षक (खुफिया) की पत्नी कुलवंत कौर ने कहा था उनके ससुर, पुलिस निरीक्षक अछर सिंह के निधन के बाद उनके पति के लिए नियुक्ति हासिल करने में करीब दो साल का समय लगा था और परिवार को लम्बे समय परेशानी का सामना करना पड़ा था. बलजीत के परिवार में उनका बेटा मनिंदर सिंह (24 साल), बेटियां परमिंदर कौर (22 साल) और रविंदर कौर (20 साल) हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement