Advertisement

सुनील जाखड़: BJP को उसी के गढ़ में हराया, पिता थे बड़े कांग्रेसी नेता

सुनील जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ कांग्रेस के जाने माने नेता रहे हैं. वे लोकसभा स्पीकर और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

सुनील जाखड़ और नरेंद्र मोदी सुनील जाखड़ और नरेंद्र मोदी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने बीजेपी कैंडिडेट सवर्ण सलारिया को 1 लाख 93 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं सुनील जाखड़ और क्या हैं उनका प्रोफाइल...

जाखड़ को उपचुनाव में 4 लाख 99 हजार 752 वोट मिले, वहीं बीजेपी के सवर्ण सलारिया को 3 लाख छह हजार 533 वोट हासिल हुए. 63 साल के सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. वे पहली बार 2002 में पंजाब के अबोहर क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए थे. उन्होंने 2007 और 2017 में इसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

Advertisement

myneta.info पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में उनके पास 25 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं. सुनील जाखड़ फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. उन्होंने 1977 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए की है. सुनील जाखड़ ने जीत के मौके पर कहा है कि गुरदासपुर के लोगों ने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर अपनी नाराजगी का सख्त संदेश दिया है.

सुनील जाखड़ के पिता बलराम जाखड़ कांग्रेस के जाने माने नेता रहे हैं. वे लोकसभा स्पीकर और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे. 2016 में 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. 

पंजाब में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि गुरदासपुर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि सुनील जाखड़ के किए प्रत्येक वादे पूरे किए जाएंगे और सभी विकास कार्यों को फास्ट ट्रैक पर किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जाखड़ की जीत के बाद कहा है कि यह हमारे भावी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए लाल फीते में लिपटा खूबसूरत दिवाली तोहफा है. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस का अध्यक्ष पद राहुल गांधी को दिया जा सकता है.

अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था. उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement