Advertisement

गुरदासपुर: दीनानगर पुलिस थाने में फिर हुआ धमाका, छूटे ग्रेनेड के फटने की आशंका

पंजाब के गुरदासपुर में स्थि‍त दीनानगर थाने में मंगलवार को एक बार फिर धमाका हुआ है. इसी थाने में सोमवार को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. धमाके के आवाज से हैंड ग्रेनेड के फटने की आशंका जाहिर की जा रही है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में स्थि‍त दीनानगर थाने में मंगलवार को एक बार फिर धमाका हुआ है. इसी थाने में सोमवार को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. धमाके के आवाज से हैंड ग्रेनेड के फटने की आशंका जाहिर की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका दीनानगर थाने के निकट खाली पड़े उसी मकान में हुआ है जिसमें सोमवार को आतंकियों ने डेरा डाला था. धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है यह आतं‍कियों द्वारा इस्तेमाल में लाया गया हैंड ग्रेनेड हो सकता है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'धमाके की आवाज हैंड ग्रेनेड जैसी है. आशंका जाहिर की जा रही है कि आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान किसी ग्रेनेड के पिन को हटा दिया होगा, जो किन्हीं कारणों से नहीं फटा. जांच में सुरक्षा बल ग्रेनेड को ट्रेस नहीं कर पाए होंगे और बहुत संभव है कि यही छूटा ग्रेनेड बम आज फटा है.'

गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 5:30 बजे आतंकियों ने गुरदासपुर में पहले जहां जम्मू जा रही एक बस पर फायरिंग की थी, वहीं बाद में उन्होंने बाद में दीनानगर थाने के निकट एक खाली पड़े मकान को अपने कब्जे में ले लिया था. 11 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement