Advertisement

विनोद खन्ना की पत्नी का टिकट कटा, बाबा रामदेव के करीबी होंगे उम्मीदवार

बीजेपी ने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव बड़े व्यापारी और बाबा रामदेव के करीबी एसएस सलारिया को बीजेपी टिकट दिया है. गुरदासपुर से चार बार सांसद रहे फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का निधन होने के बाद यह लोकसभा सीट खाली हुई थी.

प्रतीकात्मक फोटो। प्रतीकात्मक फोटो।
हिमांशु मिश्रा
  • ,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

बीजेपी ने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव बड़े व्यापारी और बाबा रामदेव के करीबी एसएस सलारिया को बीजेपी टिकट दिया है. गुरदासपुर से चार बार सांसद रहे फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का निधन होने के बाद यह लोकसभा सीट खाली हुई थी. गुरुदासपुर की लोकसभा सीट पर 11 अक्टूबर को मतदान होना है और 15 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो गुरदासपुर सीट पर विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना और बीजेपी के लोकल लीडर एस एस सलारिया ने अपना दावा पार्टी के सामने किया था, लेकिन सलारिया को बीजेपी की पंजाब और गुरदासपुर की लोकल बीजेपी के नेताओ का समर्थन मिला. योग गुरु बाबा राम देव ने भी बीजेपी के नेतृत्व से भी सलारिया की टिकट के लिए पैरवी की थी. एस एस सलारिया देश भर में एक बड़ी ट्रिग सिक्यरिटी एजेन्सी और एक रेस्टरोरेंट चेन भी चलाते हैं.

बताया जा रहा है कि एस एस सलारिया का बाबा रामदेव के साथ पुराने सम्बंध हैं वो पतंजलि के फाउंडर सदस्य भी रहे हैं. बाबा रामदेव ने 2014 के लोकसभा के चुनाव में सलारिया के को गुरदासपुर सीट टिकट मिले इसके लिए पैरवी की थी, लेकिन तब पार्टी ने फिल्म अभिनेता और अपने तीन बार के सांसद विनोद खन्ना पर ही भरोसा जताया था.

Advertisement

सलरिया को टिकट देने के पीछे एक बड़ा कारण ये भी रहा कि कविता को गुरदासपुर के लोग बाहरी मानते है उनका सीधा पार्टी के साथ कोई जुड़ाव नहीं रहा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement