Advertisement

गुड़गांव में घर 25 प्रतिशत सस्ते हुए, फिर भी बिक्री घटी

संपत्ति सलाहकार जेएलएल ने बताया की साल 2015 में रियल एस्टेट क्षेत्र में आई गिरावट से गुड़गांव भी प्रभावित हुआ. इसके चलते घरों के दाम 25 प्रतिशत तक घट गए, लेकिन इससे मांग बढ़ाने में मदद नहीं मिली.

रियल एस्टेट क्षेत्र में आई गिरावट से गुड़गांव भी प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र में आई गिरावट से गुड़गांव भी प्रभावित
स्वाति गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

बीते साल गुड़गांव में घरों के दाम 25 प्रतिशत तक घट गए, लेकिन इससे मांग बढ़ाने में मदद नहीं मिली. संपत्ति सलाहकार जेएलएल ने यह बात कही है. गुड़गांव विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण रियल एस्टेट बाजार है.

जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यकारी (आवासीय सेवाएं) अश्विंदर राज सिंह ने एक रिपोर्ट में कहा है कि गुड़गांव भी देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में आई गिरावट से प्रभावित हुए बिना नहीं रहा. बिक्री घटी, नई पेशकशों में कमी आई, दाम नीचे आए और कुल मिलाकर 2015 में पूरी धारणा प्रभावित हुई.

Advertisement

जेएलएल ने कहा कि पिछले कुछ साल गुड़गांव के रियल एस्टेट बाजार के लिए अच्छे नहीं रहे. इस परिदृश्य की प्रमुख वजह यह है कि अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी और इसके लिए कीमतें उच्चस्तर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement