Advertisement

गुड़गांवः गिरफ्त में आया शातिर हैकर, करोड़ों की रकम हड़पने के बाद होने वाला था फरार

गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर हैकर को गिरफ्तार किया है, जो कंपनी का सर्वर हैक कर ग्राहकों को लाखों रुपयों की चपत लगा चुका था. शातिर हैकर कई और ग्राहकों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद फरार होने की फिराक में था. मगर उसका प्लान मुकम्मल होने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्त में आया शातिर हैकर गिरफ्त में आया शातिर हैकर
अनुज मिश्रा
  • गुड़गांव,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

गुड़गांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर हैकर को गिरफ्तार किया है, जो कंपनी का सर्वर हैक कर ग्राहकों को लाखों रुपयों की चपत लगा चुका था. शातिर हैकर कई और ग्राहकों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद फरार होने की फिराक में था. मगर उसका प्लान मुकम्मल होने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अपराध बेशक कितने भी शातिराना अंदाज से किया जाए, कानून के हाथ अपराधी के गिरेबां तक पहुंच ही जाते हैं. एसीपी हरविंदर सिंह के मुताबिक, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी कमलकांत उर्फ सुनील (20 वर्ष) को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा कर ग्राहकों के अकाउंट्स से लाखों रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

कंपनी का आरोप है कि उनके एक ग्राहक ने अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि बैंक लोन मंजूर होने के बावजूद लोन की रकम उनके अकाउंट में नहीं आई. जिसके बाद कंपनी ने अपना रिकॉर्ड चेक किया तो पाया कि 7 अकाउंट्स ऐसे थे, जो उनके ग्राहकों से संबंधित नहीं थे. इन्हीं में से एक अकाउंट कंपनी के पूर्व कर्मचारी कमलकांत का पाया गया.

कंपनी के अधिकारियों को पूरा माजरा समझने में देर न लगी. कमलकांत ने पहले तो फर्जीवाड़ा करके कंपनी के सर्वर को हैक किया और फिर ग्राहकों के मंजूर हुए लोन की रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. इसी तरह वह कंपनी के 185 अन्य ग्राहकों के अकाउंट्स से तकरीबन 1 करोड़ 6 लाख रुपये जो अभी मंजूर नहीं हुए थे, हड़पने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस कमलकांत को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement