लुटेरी हसीना का खौफ, रात में हुस्न की नुमाइश के बाद करते लूटपाट

गुड़गांव में पुलिस ने रात के अंधेरे में हुस्न की नुमाइश कर लूट करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग की सरगना एक महिला को बताया जा रहा है. रात के समय यह गैंग सड़कों से अपनी गाड़ी में सवारी बैठाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
गुड़गांव के इफको चौक और एमजी रोड पर बनाते थे शिकार गुड़गांव के इफको चौक और एमजी रोड पर बनाते थे शिकार

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • गुड़गांव,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

गुड़गांव में पुलिस ने रात के अंधेरे में हुस्न की नुमाइश कर लूट करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग की सरगना एक महिला को बताया जा रहा है. रात के समय यह गैंग सड़कों से अपनी गाड़ी में सवारी बैठाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुड़गांव के इफको चौक और एमजी रोड का है. इस गैंग की मुख्य सरगना की पहचान महिमा उर्फ माही के रूप में हुई है. पिछले कुछ समय से माही अपने साथी गौरव, अक्षय और जानवी के साथ मिलकर लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रही थी. लूट के समय आरोपी गौरव लड़का होने के बावजूद भी लड़की बनकर रहता था.

आरोपी अपनी गाड़ी लेकर इफको चौक और एमजी रोड पर शिकार की तलाश करते थे. जैसे ही कोई शिकार नजर आता उसे अपनी हुस्न के जाल में फंसाकर गाड़ी में बैठा लिया जाता. इसके बाद पीड़ित को एक सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करते और लूट कर फरार हो जाते. काफी समय से पुलिस इन लोगों को तलाश रही थी. सूचना मिलते ही उनको धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी महिमा पहले भी लूट की वारदात में जेल जा चुकी है. महिमा ही लूट की प्लानिंग करती थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन और वारदातों को कबूल किया है, जिसका केस गुड़गांव में ही दर्ज है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुछताछ चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement