Advertisement

गुड़गांवः रंजिश में कार सवार युवक की गोली मार कर हत्या

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में एक कार सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक गुड़गांव का ही रहने वाला था. हमलावर महिंद्रा पिकअप वाहन में सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुडगांव,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में एक कार सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक गुड़गांव का ही रहने वाला था. हमलावर महिंद्रा पिकअप वाहन में सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात सेक्टर 37 में जेबीएम कंपनी के सामने हुई. सेक्टर 4 निवासी प्रवेश भाटी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर की तरफ जा रहा था. तभी महिंद्रा पिकअप में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

Advertisement

अचानक हुए हमले में प्रवेश भाटी संभल भी नहीं पाया और तब तक हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए. प्रवेश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. हालांकि अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस की मानें तो मृतक प्रवेश भाटी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है. प्राथमिक जांच में मामला रंजिशन हत्या का लग रहा है. मृतक के भाई ने हत्या में शामिल लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं. जिनके आधार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस रंजिशन हत्या से पहले भी मृतक पक्ष और हमलावरों के बीच गोलियां चल चुकी हैं. बहरहाल, मामले की तफ्तीश जारी है. अब पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement