Advertisement

चाऊमीन का लालच देकर फुसलाया था पांच साल की बच्ची को

दिल्ली से सटे गुडगांव में पिछले हफ्ते एक 32 साल के आदमी की हवस की शिकार हुई पांच साल बच्ची ऑपरेशन होने के बाद खतरे से बाहर है. सोमवार को का सफरदरंज अस्पताल में उसका बड़ा ऑपरेशन हुआ. बच्ची की हालत में कुछ सुधार होने के बाद पुलिस बुधवार को उसका बयान दर्ज कर पाई.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में पिछले हफ्ते एक 32 साल के आदमी की हवस की शिकार हुई पांच साल बच्ची ऑपरेशन होने के बाद खतरे से बाहर है. सोमवार को का सफदरगंज अस्पताल में उसका बड़ा ऑपरेशन हुआ. बच्ची की हालत में कुछ सुधार होने के बाद पुलिस बुधवार को उसका बयान दर्ज कर पाई. कम हो सकती है रेपिस्ट की सजा, लेकिन...

Advertisement

बच्ची ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसके साथ बलात्कार करने वाले आदमी ने चाऊमीन खिलाने के बहाने उसको अपने पास बुलाया था. बच्ची ने बयान दिया कि वो घर के पास गली में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी और अंधेरा होने के बाद एस यादव नाम का आरोपी उसके पास आया. बाद में बच्ची के परिवार को वह आरोपी के साथ एमजी रोड पर चक्करपुर नाम की एक वीरान जगह पर मिली. उन्होंने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया.

पुलिस ने बताया कि यादव चार बच्चों का पिता है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वारदात के वक्त उसने शराब पी हुई थी और वह बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या करना चाहता था. परिवार के मुताबिक, पीडि़त बच्ची अभी आईसीयू में है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वो फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अभी वह कुछ दिन अस्पताल में ही रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement