Advertisement

गुड़गांवः सोहना के फार्म हाउस में ट्रिपल मर्डर, पुलिस को बाहरी गैंग पर शक

दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक फार्म हाउस के अंदर तीन मजदूरों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्यारों ने तीनों लाशें फार्म हाउस के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दी. इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा शुक्रवार को हुआ. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक फार्म हाउस के अंदर तीन मजदूरों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्यारों ने तीनों लाशें फार्म हाउस के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दी. इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा शुक्रवार को हुआ. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सोहना थाने में किसी ने फोन किया और बताया कि सोहना के एक फार्म हाउस के अंदर तीन लाशें पड़ी हैं. ख़बर लगते ही पुलिस की टीम फौरन फार्म हाउस पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि तीनों लाशें फार्म हाउस के अलग-अलग हिस्सों में फेंकी गई थीं. देखने से लग रहा था कि पहले गला दबा कर कत्ल किया गया और फिर लाशों की पहचान छिपाने के लिए किसी भारी चीज से उनके चेहरों को कुचला गया हो.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ये फार्म हाउस करीब के गांव खेलड़ा निवासी सतबीर ने लीज पर ले ऱखा है. पुलिस ने सतबीर को मौके पर बुलाया. सतबीर ने बताया कि मारे गए लोगों में से एक माली था जबिक बाकी के दो खेतों में काम करने वाले मजूदर थे. फार्म हाउस की जांच के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के पीछे लूटपाट वजह हो सकती है.

एक साथ तीन हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के फार्म हाउस में काम करने वाले मजदूर भी सहमें हुए हैं. अब सभी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस को शक है कि इन हत्याओं के पीछे किसी बाहरी गैंग का हाथ है. पुलिस ने इलाके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरु कर दी है.

Advertisement

हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. फार्म हाउस में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकठ्ठा किए हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट सामने आने में अभी हफ्ते भर का वक्त लग सकता है. पुलिस को इस बात की भी चिंता है कि कहीं ये गैंग इस तरह की वारदात दोबारा अंजाम न दे डाले.

अब पुलिस रात के वक्त इलाके में पेट्रोलिंग की बात कर रही है. साथ ही आसपास के सभी फार्म हाउस में काम करने वाले मजदूरों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement