
हरियाणा के गुड़गांव में एक महिला ने थाने में आत्मदाह की कोशिश में खुद आग
लगा ली. इस कोशिश में महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को इलाज के लिए
दिल्ली के एक अस्पताल में रैफर किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला गुड़गांव के थाना सदर का है. 25 वर्षीय अंजू इस्माइलपुर में रहती है. मूल रूप से बिहार की रहने वाली अंजू की शादी एक साल पहले ही दीपक के साथ हुई थी. दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. वह अपने पति से परेशान थी.
एक दिन अचानक दीपक घर छोड़कर चला गया. वह बिहार जाकर रहने लगा. इस दौरान अंजू उसे तलाश करती रही. जब वह नहीं मिला तो उसने थाना सदर जाकर अपने पति दीपक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की.
मंगलवार को अंजू गुस्से में थाने पहुंची. वो अपने साथ केरोसिन लेकर थाने आई थी. उसने पुलिस वालों से अपने पति के बारे में पूछा मगर उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसी बात पर उसने थाने में ही खुद पर केरोसिन डालकर आग ली. जब तक पुलिस वाले कुछ समझ पाते वह बुरी तरह झुलस गई.
पुलिस उसे इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंची. जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने अंजू के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी है. होश में आने पर पुलिस अंजू के बयान ले सकती है.
aajtak.in