टीवी के हरदिल अजीज रहे गुरमीत चौधरी ने खामोशियां फिल्म के साथ बड़े परदे पर दस्तक दी थी, और फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया था. अब उन्हें अपने करियर की दूसरी फिल्म भी मिल गई है. वे डायरेक्टर मनीष हरिशंकर की फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नजर आएंगे. इस लव स्टोरी में उनके साथ नसीरूद्दीन शाह के बेटे विवान शाह और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी होंगे.
इस युवाओं पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी में लूड्डू और लाली के रोल में विवान शाह और अक्षरा हासन नजर आएंगे. गुरमीत प्रिंस का किरदार निभाएंगे जिन पर हर लड़की लट्टू है. हरिशंकर कहते हैं, 'गुरमीत प्रिंस का किरदार निभाने के लिए एकदम सही पसंद थे. अगर विवान और अक्षरा नई जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे तो अक्षरा और गुरमीत भी एक साथ बेहतरीन लगेंगे.' फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.