Advertisement

टीवी के 'राम-सीता' बने पेरेंट्स, घर लाए 'लव-कुश'

टीवी के नए राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना भी अब पेरेंट्स बन गए हैं. उनके घर 'लव कुश' आई हैं...

देबीना और गुरमीत देबीना और गुरमीत
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

फिल्म मेकर करण जौहर के बाद टीवी की मशहूर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबीना को भी आप पेरेंट बनने की बधाई दे सकते हैं. टीवी के नए राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना के घर 'लव कुश' आई हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी कपल गुरमीत और देबीना ने बिहार के जरमपुर से दो लड़कियों को गोद लिया है. इनका नाम है पूजा और लता. हालांकि गुरमीत और देबीना इन बच्चों को अभी अपने साथ मुंबई में नहीं रखेंगे.

Advertisement

ऐसे हुई थी 'राम-सीता' की शादी, देखें PHOTOS

दरअसल, गुरमीत का मानना है कि मुंबई की चकाचौंध और हलचल में उनके लिए एडजस्ट करना अभी एक शॉक जैसा होगा क्योंकि यहां का रहन-सहन पटना से काफी अलग है. ऐसे में दोस्तों और कांउसलर्स की सलाह मानकर गुरमीत और देबीना ने दोनों बच्चियों को पटना के एक स्कूल में एक साल तक रखने का फैसला किया है.

'राम' ने इस फिल्म में किया था काम, पढ़ें रिव्यू

गुरमीत ने बताया है कि 2018 का सेशन पूरा करने के बाद उनकी दोनों बेटियां उनके साथ शिफ्ट होंगी. तब तक गुरमीत की फैमिली, जो पटना में ही रहती है, उनकी अच्छी तरह से देखभाल करेगी. गुरमीत और देबीना का प्लान है कि वे साल में 3-4 बार पटना जाएंगे.


कहां से मिली प्रेरणा
2014 में गुरमीत और देबीना जरमपुर में फैमिली फंक्शन अटेंड करने गए थे. वहां उनको अपने पेरेंट्स से पूजा और लता के बारे में पता लगा. पूजा अनाथ थी और लता उसकी चचेरी बहन है. ये दोनों घरेलू काम करती थीं. उनकी हालत देखकर गुरमीत और देबीना ने उनको गोद लेने का फैसला किया.

Advertisement

टीवी के इस हॉट एक्टर ने ट्विटर पर दिखाई अपनी बॉडी...

पापा बनकर खुश हैं गुरमीत
फिलहाल बच्च‍ियों को गोद लेने की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और होली के बाद गुरमीत और देबीना, पटना जा कर बाकी का बचा काम भी पूरा कर लेंगे.

भगवान राम बनने वाले गुरमीत चौधरी नहीं बनना चाहते महाभारत के अर्जुन

गुरमीत कहते हैं कि सभी उनसे यही पूछते थे कि वह कब पापा बनेंगे तो अब वे आधिकारिक तौर पर कह सकते हैं कि उनकी दो बेटियां हैं और इनको पाकर वह बेहद खुश हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement