Advertisement

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को झटका, परोल की अर्जी खारिज

रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की परोल अर्जी को हरियाणा सरकार ने खारिज कर दी है.

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो) डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

  • राम रहीम ने मांगी थी इमरजेंसी परोल
  • हरियाणा सरकार ने अर्जी की खारिज

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर झटका लगा है. रोहतक जेल में बंद राम रहीम की परोल अर्जी को हरियाणा सरकार ने खारिज कर दी है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर राम रहीम की परोल की अर्जी खारिज कर दी.

Advertisement

इससे पहले भी दो बार उसकी परोल की अर्जी खारिज हो चुकी है. इस बार उसने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर परोल मांगी थी. साथ ही उसने इस बार इमरजेंसी परोल मांगी थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की जेल में 25 अगस्त 2017 से बंद है. 28 अगस्त 2017 को जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगाकर राम रहीम को दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसे पत्रकार हत्या के मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गुरमीत राम रहीम ने मां की बीमारी का हवाला देकर इमरजेंसी परोल मांगी थी. बताया जाता है कि उसने परोल की अर्जी में कहा था कि उसकी मां की ज्यादा तबीयत खराब है और इस कारण उसे इमरजेंसी परोल दी जाए. उसने यह अर्जी जेल प्रशासन को दी थी.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने उसकी अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन में भीड़ इकट्ठी होने का अंदेशा जताते हुए राम रहीम की अर्जी को अस्‍वीकार कर दिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम इससे पहले भी दो बार परोल की अर्जी लगा चुका है. दोनों बार उसे निराशा हाथ लगी और उन अर्जियों को भी खारिज कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement