
यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह दोषी साबित हो गए हैं. उन्हें रोहतक जेल में रखा गया है. साल 2002 में डेरा आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने चिट्ठी के जरिए डेरा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. इस पर सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर साल 2001 में पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. साल 2007 में सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था.
राम रहीम पर रेप ही नहीं हत्या जैसे संगीन आरोप भी लगे हैं. डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप भी राम रहीम पर लगा है. इसके साथ ही सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का भी आरोप है. पत्रकार रामचंद्र सिरसा में स्थानीय अखबार 'पूरा सच' निकालते थे. उसमें उन्होंने डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी खबरें प्रकाशित करना शुरू किया था. उसमें साध्वी यौन शोषण और रणजीत सिंह हत्याकांड का खुलासा किया था.
राम रहीम ही नहीं इन बाबाओं पर भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप
बाबा बलात्कारी: स्वामी नित्यानंद
भारत के विवादित धर्मगुरुओं की लिस्ट में नित्यानंद स्वामी का नाम प्रमुखता से आता है. बाबा उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब 2010 में एक एक्ट्रेस के साथ सेक्स करते हुए उनकी कथित सीडी एक टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी. उनके ऊपर कई मामले चल रहे हैं, हालांकि, अब तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. 2012 में नित्यानंद स्वामी पर बलात्कार का आरोप भी लगा था. इसके बाद कई दिनों तक गायब रहे थे. बाद में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
स्वामी की वेबसाइट पर बताया गया है कि उनके 150 देशों में करीब एक करोड़ भक्त हैं. पुलिस कार्रवाई में स्वामी के बंगलुरु के पास स्थित आश्रम से कंडोम और गांजा बरामद हुआ था. एक महिला ने टीवी चैनल पर आकर आरोप लगाया था कि स्वामी लंबे वक्त से उनका रेप कर रहा था. इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्वामी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. महिला ने आरोप लगाया था कि शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी.
नाबालिग से रेप: आसाराम बापू
स्वयंभू संत आसाराम बापू पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. इसका खुलासा साल 2013 में हुआ था. बताया जाता है कि आसाराम आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण करता था. आसाराम के खिलाफ गैरकानूनी रूप से जमीन हथियाने, तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की हत्या करने, रेप करने सहित कई अन्य मामलों में पुलिस जांच कर रही है. उनके बेटे नारायण साईं पर भी रेप के आरोप लगे थे. आसाराम जेल में बंद है, जबकि नारायण जमानत पर है.
यौन शोषण: स्वामी परमानंद
यूपी के बाराबंकी रहने वाले बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ स्वामी परमानंद पर बच्चा पैदा करने के नाम पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा था. बाबा पर आरोप था कि वो उन महिलाओं का यौन शोषण करता जो बच्चे न हो पाने की वजह से परेशान थीं. महिलाएं इलाज के लिए बाबा के पास आती थीं. बाबा दावा करता था कि उसके आश्रम में पूजा करवाने वाली सभी महिलाओं को बेटा हुआ है. बाबा कई वर्षों से इस कृत्य को अंजाम दे रहा था, लेकिन खुलासा वीडियो वायरल होने पर हुआ.
हुआ यूं कि स्वामी परमानंद का पर्सनल कंप्यूटर खराब हो गया. उसने इसे इंजीनियर के पास भेजा. इंजीनियर ने कंप्यूटर में मौजूद वीडियो जब देखा, तो आवाक रह गया. इस स्वामी के काले कारनामे मौजूद थे. उसने वीडियो को वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कई दिनों की मेहनत के बाद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया. बाबा ने 100 से अधिक महिलाओं के यौन शोषण की बात कबूली थी. उस पर रेप, हत्या के प्रयास, लूट और जालसाजी सहित कुल 11 आपराधिक केस दर्ज किए गए थे.
इच्छाधारी संत: स्वामी भीमानंद
दिल्ली के लाजपत नगर से साल 1997 में गिरफ्तार हुए भीमानंद महाराज पर देह व्यापार के आरोप लगे थे. वह चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है. स्वामी भीमानंद खुद को साईं बाबा का अवतार बताता था. अपने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है. वह 1988 में दिल्ली के नेहरु प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में गार्ड की नौकरी करता था. 12 साल में ही स्वामी भीमानंद महाराज ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी.
इस स्वामी की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में जब्त कर ली थी. दिल्ली के खानपुर इलाके में उसका मकान मन्दिर के रूप में बदल गया, 13 बैंक खातों में उसके 90 लाख रुपये, तीन कार हैं. चित्रकूट में बना तीन मंजिल मन्दिर धार्मिक कारणों की वजह से जब्त नहीं किया गया. यहां अनेक एमपी और एमएलए दर्शन के लिए आते हैं. वेश्यावृत्ति से होने वाली कमाई से ही वह लक्जरी कारों, मोबाइल और ज्वैलरी का खर्च उठाता था. दिल्ली के बदरपुर मंदिर में उसे अपना साईं मंदिर बनाया था.