Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने वालों को अगली बार साथ ले जाए सेना: गुरमीत राम रहीम

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खुली आलोचना करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने दो टूक कहा कि अगली बार जब सर्जिकल स्ट्राइक हो, तो सेना पर उंगली उठाने वालों को साथ ले जाए.

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम
संजय शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खुली आलोचना करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने दो टूक कहा कि अगली बार जब सर्जिकल स्ट्राइक हो, तो सेना पर उंगली उठाने वालों को साथ ले जाए और उन्हें ही आगे रखें, ऐसे लोगों को सबूत खुद मिल जाएगा.

Advertisement

फिल्मी पर्दे पर भी अपने जौहर दिखाने वाले बाबा ने कहा कि देश के लिए बेटियां गर्व हैं. हम सबको उन पर गर्व होना चाहिए. हमने अपनी नई फिल्म 'एमएसजी लॉयन हार्ट' में भी महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है. इस फिल्म की सीरीज भी चलेगी, इसमें हीरो का नाम शेरदिल होगा.

कांग्रेस के किसानों का कर्ज माफ करने के अभियान पर राम रहीम ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने से भी ज्यादा जरूरी है कि किसान को फसल का उचित मूल्य मिले और बिचौलियों का खेल बंद हो. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी को लेकर डेरा प्रमुख ने कहा कि वे PAK में ही परफॉर्म करें. अगर उन्हें लगता है कि उनका देश गरीब है, तभी वो यहां आकर रोजी रोटी कम रहे हैं तो हमें गर्व है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए कलाकारों में कौन कलाकार है और कौन जासूस ये कैसे पता चलेगा क्योंकि पाकिस्तान कलाकार से ज्यादा आतंकवादी प्रोड्यूस करता रहा है. अब फवाद के लिए देश ही पहले है तो यहां आए क्यों, पहले ही चले जाते, जब धक्के लगे तब देश याद आ गया.

बलूचिस्तान मामले पर भी उन्होंने कहा कि वहां हालत खराब है, वहां के लोगों को आजादी मिलनी चाहिए. गुरमीत रामरहीम ने कहा कि वो और उनका डेरा सेना के तीनों अंगों के लिए अनगिनत बार रक्तदान शिविर आयोजित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. राम रहीन ने बताया कि वे शहीदों की विधवाओं को एक-एक लाख का चेक दे रहे हैं. वे उरी के शहीदों के परिजनों को भी मदद देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement