Advertisement

दिल्ली छोड़ जालंधर लौटीं गुरमेहर, रेप की धमकी मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

गुरमेहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैंपेन वाली तस्वीरें भी हटा ली हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे जो कहना था वो मैं कह चुकी हूं, अब प्लीज आप लोग मुझे अकेला छोड़ दें. ट्विटर पर गुरमेहर ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है जिसमें वो बेहद हल्के अंदाज में कॉफी पीते नजर आ रही हैं.

ट्विटर पर बदली प्रोफाइल पिक्चर ट्विटर पर बदली प्रोफाइल पिक्चर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने अब खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है. मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर गुरमेहर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'मैं खुद को कैंपेन से अलग कर रही हूं, आप सभी का शुक्रिया, मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं'.

Advertisement

घर लौटीं गुरमेहर
इस बीच, गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर लौट रही हैं. उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है. गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है'. साथ ही अपने विरोधियों को जवाब देते हुए गुरमेहर ने लिखा 'जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मैंने उसके कहीं ज्यादा हिम्मत दिखाई'. अपने अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ये पक्की बात है कि आगे से कोई भी हिंसा और धमकी देने से पहले दो बार जरूर सोचेगा'.

Advertisement

कूल मूड में कॉफी पीती दिखीं

करगिल युद्ध में शहीद हुए जवान मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैंपेन वाली तस्वीरें भी हटा ली हैं. ट्विटर पर गुरमेहर ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है जिसमें वो बेहद हल्के अंदाज में कॉफी पीती नजर आ रही हैं. फेसबुक पर भी गुरमेहर ने अपना संदेश दिया है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल लिया है.

डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर के समर्थन में कॉलेज के टीचर्स ने एक बयान भी जारी किया है. अंग्रेजी विभाग की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि शिक्षक उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा समर्थन करते हैं. पूरा बयान यहां पढ़ें.

 

ABVP ने कहा- धमकी देने वालों पर कार्रवाई हो
ABVP के मीडिया संजोयक साकेत बहुगुणा ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर गुरमेहर कौर को मिली धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है. अपने पत्र में बहुगुणा ने कहा कि ABVP का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

क्यों चर्चा में आईं गुरमेहर?

 

दरअसल गुरमेहर कौर पिछले पांच दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...
DU पर सियासत, BJP सांसद ने दाऊद से की करगिल शहीद की बेटी की तुलना
DU विवाद पर सहवाग की चुटकी- मैंने नहीं बैट ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी
उमर खालिद पर DU में बवाल, आपस में भिड़े ABVP-लेफ्ट के छात्र
रामजस कॉलेज में हिंसा पर केंद्र ने तलब की रिपोर्ट, पुलिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं छात्र संगठन
रामजस कॉलेज विवाद: ABVP के खिलाफ शहीद की बेटी का कैंपेन वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement