Advertisement

सिख गुरु जिन्होंने अमृतसर शहर की नींव रखी...

अमृतसर कभी रामदासपुर के नाम से जाना जाता था. इस शहर को बसाने वाले सिखों के चौथे गुरु थे. उनका नाम गुरु राम दास था. आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन.

Guru Ramdas Guru Ramdas
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

अमृतसर शहर को कभी रामदासपुर के नाम से जाना जाता था. इस शहर को बसाने वाली शख्सियत का नाम गुरु राम दास था. वे सिखों के चौथे गुरु थे. आज उनकी पुण्यतिथि है. नमन...

1. उन्होंने 688 श्लोक लिखे. ये श्लोक पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं.

2. वे सिखों के चौथे गुरु थे और गुरु अमर दास के दामाद थे.

Advertisement

3. सिख शादी के दौरान पढ़े जाने वाले लावां भी उन्हीं द्वारा लिखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement