Advertisement

'क्या वसुंधरा को भी आया था ललित मोदी की मदद के लिए फोन'

ललित मोदी की मदद कर विवादों में आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर विपक्ष की निगाहें तनी हुई हैं, वहीं सुषमा के बाद अब वसुंधरा राजे पर भी कांग्रेस ने संदेह की दृष्टि‍ डाल दी है. पार्टी ने राजस्थान की सीएम से ललित मोदी संग उनकी निकटता को लेकर सवाल किए हैं.

कांग्रेस नेता गुरुदास कामत की फाइल फोटो कांग्रेस नेता गुरुदास कामत की फाइल फोटो
aajtak.in
  • उदयपुर,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

ललित मोदी की मदद कर विवादों में आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर विपक्ष की निगाहें तनी हुई हैं, वहीं सुषमा के बाद अब वसुंधरा राजे पर भी कांग्रेस ने संदेह की दृष्टि‍ डाल दी है. पार्टी ने राजस्थान की सीएम से ललित मोदी संग उनकी निकटता को लेकर सवाल किए हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत ने सोमवार को डुंगरपुर दौरे के दौरान बीजेपी के कई नेताओं की ओर इशारा करते हुए सभी के ललित मोदी से संपर्क होने की बात कही. कामत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी ललित मोदी से निकटता रही है. ऐसे में अब उन्हें खुद यह बताना चाहिए कि मौजूदा समय में उनकी ललित मोदी से कितनी निकटता है.

Advertisement

'पीएम खुद पता लगाएं'
कामत ने सीएम से पूछा कि क्या उन्हें भी हाल के समय में कभी ललित मोदी की मदद के लिए फोन किया गया था. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से भी मांग की कि यदि वह इसमें शामिल नहीं हैं तो खुद पता लगाए कि उनकी पार्टी के कितने नेताओं ने ललित मोदी की मदद के लिए फोन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement