Advertisement

गुरुग्राम: सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, अंतर्राष्ट्रीय मैचों पर लगाते थे सट्टा

यह सट्टेबाजी गिरोह देश ही नहीं, देश के बाहर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैचों पर भी सट्टा लगवाता था. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों पर भी सट्टे लगवाता था.

सट्टेबाजी गिरोह के पास से 74 मोबाइल बरामद सट्टेबाजी गिरोह के पास से 74 मोबाइल बरामद
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गिरोह के 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 74 मोबाइल फोन, लैपटॉप व प्रिंटर बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक फ्लैट में सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर फ्लैट पर छापेमारी की और सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया. यह सट्टेबाजी गिरोह देश ही नहीं, देश के बाहर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैचों पर भी सट्टा लगवाता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों पर भी सट्टे लगवाता था. सट्टेबाजी गिरोह के पास से इतनी अधिक संख्या में बरामद हुए मोबाइल फोन को देखते हुए पुलिस को गिरोह से अन्य सदस्यों के जुड़े होने की भी आशंका है.

पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए आरोपी दिल्ली और पंजाब के रहने वाले हैं. यह गिरोह काफी वक्त से सट्टे का कारोबार करता था. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और जानने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क और कहां-कहां फैला है.

दिल्ली एनसीआर में इससे पहले भी कई बड़े सट्टेबाजी गिरोहों को पुलिस पकड़ चुकी है. इसी साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को जून, 2017 में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया था. सट्टेबाजों ने करीब एक करोड़ का सट्टा लगाया था.

Advertisement

बताते चलें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर सट्टेबाजी चरम पर थी. सूत्रों की माने तो 2000 करोड़ रुपए का सट्टा लगने का अनुमान है. इस मैच के लिए 50-52 का भाव खुला था. इसका मतलब ये कि भारत की जीत पर 1 रुपये पर 50 पैसे का भाव चल रहा था, जबकि पाकिस्तान की जीत पर 52 पैसे पर 1 रुपये का भाव चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement