Advertisement

गुरुग्राम: बदमाशों ने कार सवार 2 परिवारों पर किया हमला, CCTV में कैद

बदमाशों ने महज इस बात के लिए परिवार वालों को परेशान किया, क्योंकि उनकी कार ने उन्हें साइड नहीं दी थी. तस्वीरों में इन युवकों की गुंडागर्दी का मंजर साफ देखा जा सकता है.

कार सवार परिवार पर हमले का पूरा वाकया CCTV में कैद कार सवार परिवार पर हमले का पूरा वाकया CCTV में कैद
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

गुरुग्राम में मॉडल टाउन में मखीजा परिवार पर हमले के बाद उसी गुडांगर्दी की एक और तस्वीर सामने आई है. गुरुग्राम के जैकबपुरा में एक परिवार पर कुछ युवकों ने उस वक्त हमला बोल दिया जब वे कार में सवार हो किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में जा रहे थे. पीड़ित परिवार ने इसकी पुलिस से की है, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

Advertisement

मॉडल टाउन की ही तरह जैकबपुरा की घटना भी CCTV में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीच राह कार सवार परिवार को निशाना बनाने के बाद आधा दर्जन युवक परिवार का पीछा करते हुए उनरे घर तक जा पहुंचे. घर पहुंचकर भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और मारपीट की, जिसमें परिवार का एक सदस्य घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार कुछ युवकों ने बीच राह एक कार को निशाना बनाया, जिसमें पीड़ित परिवार सवार था और एक शादी समारोह में जा रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही की है.

हैरत में डाल देने वाली बात यह है कि बदमाशों ने महज इस बात के लिए परिवार वालों को परेशान किया, क्योंकि उनकी कार ने उन्हें साइड नहीं दी थी. तस्वीरों में इन युवकों की गुंडागर्दी का मंजर साफ देखा जा सकता है. साइड न मिलने से बदमाश इस कदर बौखला गए कि उन्होंने कार पर भारी पत्थरों और डंडों से हमला बोल दिया.

Advertisement

दरअसल जैकबपुरा के रहने वाले सिद्धार्थ अपनी फोर्ड फिगो कार से पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे. थोड़ी दूर एक मोड़ पर स्कूटी पर सवार युवकों को साइड न मिलने को लेकर उनकी कार पर हमला बोल दिया.

सिद्धार्थ की मानें तो बदमाश यहीं नहीं रुके, बल्कि परिवार का पीछा करते हुए घर तक जा पहुचें. घर पहुंचकर भी बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इसके अलावा उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. इन बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी और मारपीट में सिद्धार्थ को गंभीर चोटें आई हैं.

लेकिन गुरुग्राम में स्कूटी वाले बदमाशों की इस गुंडागर्दी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हवाई दावे करने वाली शहर की पुलिस की सुरक्षा वाली गांरटी का हाल हवा हवाई हो चला है. या यूं कहे कि यह शहर और यहां रहने वाले शरीफ लोगों की सुरक्षा पूरी तरह से भगवान भरोसे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement