Advertisement

गुड़गांव गैंगरेप-मर्डर केस: 3 बदमाशों के स्केच जारी, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने पीड़िता के जरिए आरोपियों का स्केच तैयार करके जारी किया है. इसके साथ ही पुलिस की टीम इलाके के सभी ऑटो ड्राइवरों की जांच कर रही है. 29 मई को एक ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला के साथ गैंगरेप किया था और उसकी 9 महीने की बच्ची की हत्या कर दी.

पीड़िता के जरिए आरोपियों का स्केच तैयार पीड़िता के जरिए आरोपियों का स्केच तैयार
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • गुड़गांव,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने पीड़िता के जरिए तीन आरोपियों का स्केच तैयार करके जारी किया है. इसके साथ ही पुलिस की टीम इलाके के सभी ऑटो ड्राइवरों की जांच कर रही है. 29 मई को एक ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला के साथ गैंगरेप किया था और उसकी 9 महीने की बच्ची की हत्या कर दी.

Advertisement

बताया जाता है कि इस वारदात के बाद महिला बेटी का शव लेकर मेट्रो से दिल्ली आई और फिर शव लेकर दिल्ली से वापस गुड़गांव मेट्रो से गई. शुरूआत में पीड़िता ने लोकलाज के भय से इस मामले का खुलासा नहीं किया, लेकिन बाद में उसने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं है.

कहने को गुड़गांव कभी नहीं सोता. 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है. लेकिन पुलिस के उन दावों की पोल उस वक्त खुल गई. जब एक महिला को चलते ऑटो में हैवानियत का शिकार बनाया गया. महिला के साथ उसकी 9 महीने की बच्ची भी थी. हैवानों ने बच्ची को सड़क पर फेंक दिया. उसकी मौत हो गई. बदमाश घंटों महिला संग गैंगरेप करते रहे.

Advertisement

यह वारदात गुड़गांव के आईएमटी इलाके यानी सेक्टर 8 की है, जहां 29 तारीख की रात को महिला अपने पति से अनबन होने के बाद मायके जाने के लिए निकली थी. रात का वक्त  था. उसके साथ में 9 महीने की बच्ची थी. वो सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी एक शेयरिंग ऑटो ने लिफ्ट देने के बहाने उसे बैठा लिया. ऑटो में तीन और लोग थे.

महिला बिना सोचे उसमें बैठ गई. इस बात से बेखबर कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है. कुछ दूर जाने पर ऑटो में सवार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान पीड़िता की बच्ची रोने लगी, लेकिन लड़के बाज़ नहीं आए. उन्होंने 9 महीने की मासूम को चलते ऑटो से नीचे फेंक दिया. सिर में चोट लगने से बच्ची की मौत हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement