Advertisement

अब गुरुग्राम में चंडीगढ़ जैसा मामला, ऑफिस से घर लौट रही युवती का लड़कों ने किया पीछा

गुरुग्राम में रहने वाली पीड़िता ने सेक्टर 14 थाने में शिकायत की है कि वो गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है, वह सोमवार देर रात करीब 12 बजे ऑफिस से घर लौट रही थी. तभी कुछ लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसका पीछा किया.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
अनुज मिश्रा
  • गुरुग्राम,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अभी चंडीगढ़ में हुई आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सुलझा ही नहीं था कि इस प्रकार का एक और मामला सामने आया है. हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ लड़कों ने एक लड़की का पीछा करने की कोशिश की, जिसकी शिकायत पीड़िता ने की है.

गुरुग्राम में रहने वाली पीड़िता ने सेक्टर 14 थाने में शिकायत की है कि वो गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है, वह सोमवार देर रात करीब 12 बजे ऑफिस से घर लौट रही थी. तभी कुछ लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसका पीछा किया.

Advertisement

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि जो उसे गाड़ी का नंबर याद है वो या तो HR51C5601 या HR55C5701 है. शिकायत के अनुसार गाड़ी में सवार लड़के उसका पीछा कर रहे थे और रास्ते में कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई जिनसे वो मदद ले पाती, इसके बाद किसी तरह वो बदमाशों की कार को चखमा देकर अपने घर पहुचने में कामयाब हुई, बदमाशों ने अतुल कटारिया चौक के पास आकर पीछा करना बंद कर दिया था.

जिसके बाद युवती ने यह बात अपने घरवालों को बताई, जिसके बाद घरवालों ने गुरुग्राम सेक्टर 14 थाने में शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 354D का मामला दर्ज कर आरोपियों और उनकी कार की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे रूट की पहचान और आरोपियों की पहचान की जा सके.

Advertisement

साफ है कि महिला सुरक्षा का दावा कर रही सरकार को अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है. महिला के अनुसार, उसे रास्ते में कोई भी पुलिसवाला या पुलिस वैन नहीं मिली, जिनसे की वह मदद मांग सकती थी.

चंडीगढ़ में हुई थी छेड़छाड़

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू अपनी कार से जा रही थी. पीछे से एक कार ने हॉर्न दिया. वर्णिका ने कार को साइड दे दिया. लेकिन ये क्या कार वर्णिका की कार के आगे आकर रुक गई. उसमें से दो लड़के नीचे उतरे. वर्णिका की तरह बढ़ने लगे. उसने लड़को का इरादा भांप लिया. कार को रिवर्स कर भागने लगी.

उन दोनों मनचलों ने वर्णिका का पीछा करना शुरू कर दिया. वर्णिका का पीछा करने वाला कोई और नहीं बल्कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला और उसका एक दोस्त है. उसने सोचा कि वह अपने पिता के रुतबे की धौंस में सड़क पर किसी लड़की को अगवा कर लेगा, लेकिन वर्णिका ने अपनी बहादुरी से उसको नीचता का एहसास करा दिया. हालांकि बुधवार को पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement