Advertisement

इस दिन रिलीज होगी हिना खान की फिल्म हैक्ड, ऐसा होगा किरदार

एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म हैक्ड की शूटिंग पूरी हो गई है. अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विक्रम भट्ट औऱ हिना खान विक्रम भट्ट औऱ हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म 'हैक्ड' की शूटिंग पूरी हो गई है. अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में डिजिटल और सोशल मीडिया के नेगेटिव पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा.

फिल्म में साइबर क्राइम के बारे में दिखाया जाएगा. साथ ही इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि सोशल मीडिया में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को साझा करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है.

Advertisement

फिल्म में कैसा है हिना खान का किरदार?

हिना इसमें एक फैशन मैग्जीन के संपादक के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म में हिना का किरदार काफी ग्लैमरस है.  फिल्म को अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी अहम रोल में हैं.

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. हिना खान ने फिल्म लाइन्स, विश लिस्ट और कंट्री ऑफ ब्लाइट की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह हंगामा प्ले की अपकमिंग वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसमें वह एक्टर अध्ययन सुमन के अपोजिट दिखेंगी.

बता दें कि हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया में एंट्री की थी. शो में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं. बिग बॉस में हिना खान का अलग ही रूप देखने को मिला. बिग बॉस के बाद हिना एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी में दिखीं. इस शो में उन्होंने वैंप का किरदार निभाया था. उनके कैरेक्टर का नाम था कोमोलिका. लेकिन हिना ने बाकी प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते शो छोड़ दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement