Advertisement

Anonyomus ग्रुप ने शुरू किया ISIS के खिलाफ साइबर वार, हैक कीं हजारों वेबसाइट

दुनिया के सबसे बड़े हैकिंग ग्रुप Anonymous ने आतंकवादी संगठन ISIS के खिलाफ #OpISIS और #OpParis साइबर जंग छेड़ दी है. पेरिस हमले के बाद इस ग्रुप ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम ISIS के तमाम इंटरनेट कंटेंट को हैक कर लेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे.

Anonymous ग्रुप ने ISIS की वेबसाइट हैक की, जानकारियां कर रहा है लीक Anonymous ग्रुप ने ISIS की वेबसाइट हैक की, जानकारियां कर रहा है लीक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST

दुनिया के सबसे बड़े हैकिंग ग्रुप Anonymous ने आतंकवादी संगठन ISIS के खिलाफ #OpISIS और #OpParis साइबर जंग छेड़ दी है. पेरिस हमले के बाद इस ग्रुप ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम ISIS के तमाम इंटरनेट कंटेंट को हैक कर लेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे.

Anonymous के प्रवक्ता के कहा, ' हम गोली-बंदूक से नहीं लड़ सकते पर हम ISIS के इंटरनेट से जुड़े तमाम कंटेंट को बर्बाद कर देंगे, क्योंकि ISIS इंटरनेट के जरिए भी दुनिया में फैला है.

फॉरेन पॉलिसी मैग्जीन के मुताबिक, Anonymous गुप ने ISIS से जुड़ी 149 वेबसाइट को हैक और 101,000 ट्विटर एकाउंट को फ्लैग किया है. इसके अलावा, उनके 5,900 प्रोपगैंडा वीडियो को भी डिलीट किया है.

Anonymous ग्रुप ने ISIS के ईमेल एकाउंट, सोशल मीडिया एकाउंट्स और वेबसाइट्स को हैक करके उनकी निजी संवेदनशील जानकारियां लीक करना भी शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि फि‍लस्तीन में हुए इजराइली हमलों के बाद भी Anonymous ने इजराइल के खिलाफ #OpIsrael के तहत साइबर जंग छेड़ी थी जिसमें उन्होंने इजराइल की सरकारी वेबसाइट समेत हजारों वेबसाइट हैक करने का दावा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement