Advertisement

हफीज को गेंदबाजी के लिए आईसीसी की मिली इजाजत

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अब दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं. वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार नौ अप्रैल को चेन्नई में हुई जांच के बाद उनका गेंदबाजी एक्शन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुरूप पाया गया है.

Mohammed Hafiz Mohammed Hafiz
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अब दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं. वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार नौ अप्रैल को चेन्नई में हुई जांच के बाद उनका गेंदबाजी एक्शन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुरूप पाया गया है.

नियमों के अनुसार गेंदबाजी करते समय गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं घूमनी चाहिए.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार हफीज के साथ-साथ पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी जावेरिया खान के गेंदबाजी एक्शन की भी जांच की गई थी. जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों के एक्शन को हरी झंडी दे दी गई.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल अबुधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद हफीज के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी. जांच के बाद दिसंबर में हफीज की गेंदबाजी पर रोक लगा दी गई. इस कारण वह विश्व कप में भी नहीं खेल सके थे.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement