Advertisement

बलूचिस्तान में आक्रोश पर बौखलाया लश्कर चीफ हाफिज सईद, रैली में मुंबई को तोड़ने की दी धमकी

दरसअल, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे.

हाफिज सईद ने एक तरह इसे जंग मान लिया हाफिज सईद ने एक तरह इसे जंग मान लिया
अनिल कुमार/पंकज श्रीवास्तव
  • इस्लामाबाद,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), बलूचिस्तान और गिलकिट-बालटिस्तान पर दिए गए बयान से मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद हाफिज सईद बौखला गया है.

दरसअल, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद लगता है हाफिज सईद ने एक तरह इसे जंग मान लिया है, पीएम मोदी के इस बयान का बलोच नेताओं ने समर्थन किया था और बलूचिस्तान में भारत से दखल देने की मांग की थी.

Advertisement

इस बात से बौखलाए आतंकी सईद ने पाकिस्तानी सरकार के लोगों को भड़काते हुए कहा, 'इस्लामाबाद वाले में बैठे लोग खामोश है, नोटिस लेना चाहिए था, मुहतोड़ जवाब देना चाहिए था, लेकिन वह चुप बैठे है, यह क्या तरीका है, तुमहारे दुश्मन आज बलूचिस्तान और गिलकिट-बालटिस्तान की बाते कर रहे है.'


आतंकी हाफिज सईद ने आगे कहा कि मोदी ने लालकिले से सारी दुनिया के सामने कहा, बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आज़ाद करवाना है, 'गिलकिट-बालटिस्तान आज़ाद करवाना है, तो साफ बात है की है पहल उन्होंने कर दी, तो ग़ाज़ी खान सोलंगी जो मुत्ताहिदा महाज़ सिंध के चैयरमैन अगर यह कहता है की मुझे मुंबई और सिंध का इलाका जो इंडिया के कब्ज़े में है और उसे आज़ाद करवाना है तो है हक़ बनता है की आज हम भी खुलकर दुनिया के सामने यह बात करे, आंदोलन करे, आंदोलन करने का वक्त आ गया है, और दुआएं करे, और यह वक़्त बहुत मजबूती से खड़े रहना का है.'

Advertisement

वैसे इस वीडियो मैसेज से पहले कुछ दिन पहले भी मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ से कहा था कि वो कश्मीर में न सिर्फ सेना भेजें, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना के लंबित आदेश का पालन करें. अब इस नए वीडियो में आतंकी सईद घबराया हुआ, हैरान और बहुत संभल कर बाते भी करता दिख रहा है और जंग की बात करने वाला आंदोलन की बात कर रहा है. साथ ही दूसरे के कंधे (ग़ाज़ी खान सोलंगी, मुत्ताहिदा महाज़ सिंध के चैयरमैन को बिच में लाकर कर रहा है बात) पर बंदूक रखकर गोली चलाने की भी बात कर रहा है.

आपको यह भी बताते चले की अभी दो हफ्ते पहले ही आतंकी हाफिज सईद का यूट्यूब अकाउंट गूगल द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन हाफिज सईद ने दोबारा से यूट्यूब पर नया अकाउंट खोलकर अपने स्पीच के वीडियो अपलोड करके भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है! इससे पहले भी सोशल मीडिया का उपयोग करके जमात-उद-दावा के मुखिया सईद दहशत फैलाने का काम लगातार करता रहा है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement