Advertisement

आतंकी हाफिज सईद का सियासी दांव, पाकिस्तानी सिखों के साथ की बैठक

लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात उद दावा के कार्यालय में सईद ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की थी. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे के ननकाना साहिब में भारी संख्या में सिख रहते हैं.

आतंकी हाफिज सईद ने की बैठक आतंकी हाफिज सईद ने की बैठक
सना जैदी
  • लाहौर,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान सईद ने हाल में गठित अपने राजनीतिक दल के लिए उनसे आगामी चुनाव में समर्थन मांगा.

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग ननकाना साहिब में रहते हैं. सिख नेताओं के साथ सईद की बैठक में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी मौजूद था. मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) जमात उद दावा का राजनीतिक चेहरा है लेकिन गृह मंत्रालय की आपत्ति पर एमएमएल को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अभी तक पंजीकृत नहीं किया है.

Advertisement

आतंकी सईद की पाकिस्तानी सिख नेताओं के साथ यह बैठक शुक्रवार को हुई. लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात उद दावा के कार्यालय में सईद ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की थी. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे के ननकाना साहिब में भारी संख्या में सिख रहते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में भी लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद को सिख आतंकी नेता गोपाल सिंह चावला के साथ देखा गया था. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और जमात-उद-दावाभारत की छवि बिगाड़ने की साजिश में लगे हुए हैं. हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी अधिकारियों के कहने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला ने ही पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सिख तीर्थ यात्रियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब में प्रवेश नहीं करने दिया था.

Advertisement

हाफिज सईद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, बैसाखी के अवसर पर उसने ननकाना साहिब गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं को भारतीय दूतावास के अधिकारी से नहीं मिलने दिया था. गुरुद्वारा पंजा साहिब में भारतीय दूतावास के अधिकारी गुरुदेव शर्मा और राजपाल श्रद्धालुओं से मिलने गए थे, लेकिन इनको हाफिज सईद के खासमखास पाकिस्तानी सिख गोपालसिंह सिंह चावला ने नहीं मिलने दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement