Advertisement

हाफि‍ज सईद की शैतानी शेखी, अखनूर हमले को बताया सर्जिकल स्ट्राइक बदला

पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख हाफिज सईद ने शेखी बघारते हुए निर्लज्जता से यह स्वीकार किया है कि कश्मीर के अखनूर में हुआ आतंकी हमला उसने ही करवाया है. उसने इसे नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला बताया है. हाफिज का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह ऐसी शेखी बघारता हुआ दिख रहा है. हाल में कश्मीर के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) कैम्प पर आतंकियों ने हमला किया था.

आतंक का सरगना हाफिज सईद आतंक का सरगना हाफिज सईद
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख हाफिज सईद ने शेखी बघारते हुए निर्लज्जता से यह स्वीकार किया है कि कश्मीर के अखनूर में हुआ आतंकी हमला उसने ही करवाया है. उसने इसे नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला बताया है. हाफिज का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह ऐसी शेखी बघारता हुआ दिख रहा है. हाल में कश्मीर के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) कैम्प पर आतंकियों ने हमला किया था.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार हाफिज ने दावा किया है कि चार पाकिस्तानी आतंकियों ने अखनूर के जीआरईएफ कैम्प पर हमला किया और वे 'सुरक्ष‍ित' लौट आए. हाफिज ने इसे बदले का 'सर्जिकल स्ट्राइक' बताया है. मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक भी है. टेप में हाफिज सईद निर्लज्जता के साथ यह स्वीकार कर रहा है कि 9 जनवरी को हुआ आतंकी हमला उसके लोगों ने ही किया है. पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में बुधवार को सैकड़ों जमात आतंकियों को संबोधित करते हुए हाफिज ने यह दावा किया.

हाफिज करीब दो मिनट के इस टेप में कहता है, 'परसों शाम को चार नौजवान जम्मू के अखनूर में स्थित कैम्प में दाख‍िल हुए. मैं हाल की बात कर रहा हूं, यह कोई पुरानी बात नहीं है. यह दो दिन पहले ही हुआ है. वे आर्मी कैम्प में दाखिल हुए और उन्होंने 10 कमरों में घुसकर भारतीय सैनिकों की सफाई की और चारों सुरक्ष‍ित वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ. ये एक किरदार है, यही है सर्जिकल स्ट्राइक.'

Advertisement

जब भी पाकिस्तान पर आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई का दबाव बनाया जाता है, तो पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ सबूतों का रोना रोता है...मगर दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ही है जो आतंक की इस खेती को खाद पानी देकर फलने फूलने देता है. अब इससे बड़ी गवाही क्या होगी. कायदा तो ये कहता है कि इस बयान के बाद ही पाकिस्तान को हाफिज सईद के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए. मगर दुनिया पाकिस्तान की आतंक परस्ती से वाकिफ है, वो बोलता कुछ है और करता कुछ है, उसकी फितरत में खोट और नीयत में बेमानी है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में 9 जनवरी को एलओसी के पास बटाल गांव में जीआरईएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 3 कर्मचारी मारे गए थे. हाफिज ने और शेखी बघारते हुए कहा, 'मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, मैंने मोदी को जवाब दे दिया है. नवाज शरीफ मोदी को जवाब नहीं दे पाए. अल्लाह की रहमत से मैंने मोदी को जवाब दे दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement